हिण्डौन सिटी। राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में आज शुक्रवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र हिंडौन सिटी में करौली उद्योग विभाग एवं रीको के अधिकारियों ने कोविड-19 के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया। सभी उद्यमियों को कोविड-19 अंतर्गत उद्यम संचालन से संबंधित गृह विभाग राजस्थान सरकार के 18 अप्रेल को जारी गाइड लाईन के उद्योग संचालन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया कि सभी उद्योगों का संचालन होता रहेगा साथ ही औद्योगिक इकाइयों को फैक्ट्री संचालन से संबंधित गाइडलाइन का पालन करना होगा । जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी, सभी प्रबंधन से जुड़े व्यक्तियों तथा श्रमिकों को कार्य अवधि के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य है । फैक्ट्रियों मैं अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध किया जाए लोडिंग व अनलोडिंग वाहनों का प्रवेश एवं निकास के समय सैनिटाइजेशन करना होगा।
विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें
रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि करौली जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक केके मीणा एवं क्षेत्रीय प्रबंधक रीको महेश चंद मीणा द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी पोस्टर एवं ब्रोशर्स कोविड-19 बचाव हेतु औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इकाइयों पर चस्पा किये गए। इस के साथ ही दोनों विभागों के अधिकारियों की टीम ने रीको की कई फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण कर कोरोना गाइड लाइन की पालना के बारे में देखा, जहां उन्हें संतोषजनक व्यवस्थाएं मिलीं।
विज्ञापन
इस अवसर पर उद्योग मंडल के महामंत्री विनोद शर्मा ,संयुक्त मंत्री विजेंद्र गुप्ता , रीको प्रवक्ता एम. इकबाल बबलू,श्याम लाल गुप्ता,मोनू, महेश धाकड़ द्वारा उद्योग संचालन में सरकार की गाइडलाइन का पालन करने हेतु पूर्णता आश्वस्त किया गया।महाप्रबंधक द्वारा सभी उद्यमियों को एवं महाप्रबंधक द्वारा सभी उद्यमियों को एवं श्रमिकों को नोमास्क नो एंट्री का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उद्योग प्रसार अधिकारी मनीषा मीना, गोविंद सहाय मीणा एवं रीको के पवन सिंह उपस्थित रहे ।