कोविड-19 वैक्सीनेशन द्वितीय डोज अवश्य लगवाऐं- जिला कलक्टर
करौली। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने सामान्य चिकित्सालय करौली में कोविड-19 की द्वितीय डोज लगवाई साथ ही उन्होंने जिले के सभी निवासियों से अपील की, कि जिन लोगों ने कोविड-19 वैक्सीनेशन की प्रथम डोज लगवा ली है वो लोग 6 से 8 हफ्ते बाद द्वितीय डोज वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर अवश्य लगवायें क्योंकि यह वैक्सीन दोनों डोज लगने के बाद ही ज्यादा प्रभावी होती है तथा ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा का भी बहुत कम दिखाई देता है साथ ही उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचना है तो हमें वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोविड-19 गाईडलाईन का भी पूर्णतयः पालन करना होगा।