टूटती सांसों को बचाने के लिए भाजपा के सांसद दिल्ली जाकर ऑक्सीजन की करें प्रदेश के लिए व्यवस्था- खाचरियावास
जयपुर- परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान में ऑक्सीजन की कमी से अस्पतालों में जो हालात बिगड़ रहे हैं और मरीजों की लगातार मौत हो रही है वह ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौतों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार और केंद्र के राजस्थान के 25 सांसद जिम्मेदार है।
खाचरियावास ने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश का ऑक्सीजन मैनेजमेंट, ऑक्सीजन प्लांट अपने कब्जे में ले लिया पिछली बार कोरोना के संकट के समय में केंद्र ऑक्सीजन मैनेजमेंट नहीं कर रहा था तब ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार नहीं मचा। अब पूरे देश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है क्योंकि केंद्र की राजस्थान के प्रति भेदभाव पूर्ण तरीके से दी जा रही ऑक्सीजन की सप्लाई है।
खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश को यह बताएं किस राज्य को कितनी ऑक्सीजन किस मापदंड पर दी गई? राजस्थान को दूसरे राज्यों से ज्यादा मरीज होने के बावजूद ऑक्सीजन कम क्यों दी गई? राजस्थान सरकार के तीन मंत्री दिल्ली में 2 दिन तक केंद्र के मंत्रियों के सामने राजस्थान की जनता के लिए हाथ जोड़कर आए फिर भी राजस्थान को उसके हिस्से की पूरी ऑक्सीजन और इंजेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं।
विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें
खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की सरकार के पास हॉस्पिटल है, रिक्यूटमेंट है, डॉक्टरर्स एंव नर्सिंग स्टाफ है, लोगों को बचाने के लिए हम जी जान लड़ा रहे हैं लेकिन ऑक्सीजन के हमारे जो राजस्थान के प्लांट है वह भी केंद्र सरकार के नियंत्रण में है केंद्र सरकार ऑक्सीजन का बंटवारा कर रही है हमें हमारे हिस्से की पूरी ऑक्सीजन नहीं मिल रही इसलिए राजस्थान के मरीज तड़प तड़प रहे हैं और लगातार मौतें का क्रम जारी है। ऐसे में मैं भाजपा के 25 सांसदों से कहूंगा कि यदि हेल्थ राज्य का मामला है तो फिर ऑक्सीजन केंद्र ने क्यों अपने नियंत्रण में ले ली। कृषि भी राज्य का मामला है तो फिर केंद्र सरकार कृषि पर काले कानून क्यों लेकर आई?
खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की जनता के साथ केंद्र सरकार न्याय नहीं कर रहा है और भेदभाव कर रहा है इसलिए राजस्थान के बीजेपी के नेता और सांसद बयानबाजी छोड़कर दिल्ली में डेरा डालकर हमें हमारे हिस्से की ऑक्सीजन दिलवाए जिससे बीमार लोग ठीक हो सके अन्यथा राजस्थान प्रदेश की जनता भाजपा को कभी भी माफ नहीं करेगी।