Tuesday, April 6, 2021

हिण्डौन रीको उद्योग मंडल भवन पर कोरोना टीका करण केम्प का आयोजन

  

हिण्डौन सिटी। रीको उद्योग मंडल भवन पर आज क्षेत्रीय प्रबंधक महेश मीणा ने क्षेत्र के उद्यमियों एवं कर्मचारियों के लिए कोरोना टीका करण केम्प का आयोजन किया। राज्य सरकार के आदेशों की पालना में उप जिला कलेक्टर सुरेश यादव के दिशा निर्देश में आयोजित हुए इस टीका करण शिविर में रीको क्षेत्र के 34 उद्यमियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक महेश मीणा ने स्वयं टीका लगवा कर सभी उद्यमियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया।

चिकित्सा विभाग की तरफ से प्रशांत कुमार पंडा मेल नर्स, एवं  एएनएम संगीता धाकड़ ने उद्योग मंडल पर इन सभी लोगों को वेक्सीन लगाई।


इस अवसर पर रीको क्षेत्रीय प्रबंधक महेश मीणा सहित उद्योग मंडल के संरक्षक गोपाल शर्मा, अध्यक्ष शिवकुमार सिंघल, एम इक़बाल बबलू ,दौलत धाकड़, ओमी मोरडा, विनोद शर्मा, जगदीश खंडेलवाल, केशव प्रधान शिवराम गुर्जर सहित अनेकों उद्यमी मौजूद थे। रीको में आयोजित इस शिविर में टीका करण के लिए विशेष उत्साह देखा गया।लोगों ने यहां अपने परिजनों को भी बुलवा कर कोरोना से बचाव के टीके लगवाए।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...