जयपुर। बनीपार्क स्थित श्री राम वाटिका राम मंदिर में सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्थान की जयपुर जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह एवं नव निर्वाचित सैनी समाज के पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजू लाल सैनी ने की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने बाल विवाह एवं अन्य कुरीतियों को समाप्त कर समाज को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि RAS राहुल सैनी ने महात्मा ज्योतिबा राव फुले के संघर्ष एवं आदर्शो को अपनाने के लिये समाज को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सैनी ने किया।