Monday, April 12, 2021

व्यापारी पर हमलाकर लूटपाट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिण्डौन डीएसपी को सौंपा ज्ञापन

व्यापारी पर हमलाकर लूटपाट करने का है मामला

हिंडौन सिटीक्यारदा के पास हिण्डौन के व्यापारी सुनील गोयल पुत्र राधेश्याम गोयल पर जानलेवा हमला कर नगदी की लूटपाट करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने  पुलिस उपाधीक्षक किशोरी लाल से मिलकर पुलिस अधीक्षक करौली के नाम ज्ञापन सौंपा

समाजसेवी ओपी मंगल ने बताया कि इस वारदात से पहले भी पिछले दिनों फ्रंटियर डिस्ट्रिब्यूटर्स से टोडाभीम में, कमल एंड कंपनी से तालचिडी के पास नकदी लूट एवं एक शिक्षिका से मंडावरा रोड पर पर्स की छीनाझपटी की वारदात करने वाले अपराधियों को भी अभी तक नहीं पकड़ा गया है पुलिस प्रशासन को इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों को तुरंत गिरफ्तारी करना चाहिए जिससे व्यापारियों व आमजन को भयमुक्त वातावरण मिल सके, आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास व अपराधियों में डर का भाव पैदा हो सके।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

इस अवसर पर समर्थ इंडिया प्रांतीय संयोजक सुनील सिंघल, लायंस क्लब के सदस्य लायन मनीष सिंघल, पत्थर व्यवसायी बजरंग गोयल भी उपस्थित रहे। उपाधीक्षक पुलिस किशोरीलाल ने आश्वस्त किया कि पुलिस ने  अपराधियों को पकडने के प्रयास तेज कर दिये ह़ैं और अपराधी बहुत जल्दी पकड में आ जायेंगे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...