Wednesday, April 14, 2021

पिंकसिटी प्रेस क्लब में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए शिविर का आयोजन कल

 जयपुरपिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सदस्यों के लिए गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 को प्रातः 10:30 बजे शाम 5:00 बजे तक  मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए जन आधार कार्ड अथवा जन आधार कार्ड हेतु एनरोलमेंट की स्लिप आवश्यक है।

क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा व महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने राजस्थान मीडिया को बताया कि जिन सदस्यों के पास जन आधार कार्ड नहीं है , उन्हें पहले जनआधार कार्ड  एनरोलमेंट करवाना होगा। जन आधार कार्ड एनरोलमेंट की स्लिप से भी चिरंजीवी योजना का रजिस्ट्रेशन हो सकता है।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

जन आधार कार्ड एनरोलमेंट हेतु परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार के सभी सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, महिला मुखिया की बैंक पासबुक अवश्य लाए,जिनका जन आधार कार्ड नहीं बना उनका मौके पर ही जन आधार कार्ड बनवाया जाएगा।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...