Thursday, April 15, 2021

तीनों उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से विजयी होंगे- मंत्री खाचरियावास

 जयपुरपरिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि सुजानगढ़, सहाड़ा और राजसमंद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी तीनों सीटों पर भारी मतों से जीतेंगे।

खाचरियावास ने कहा कि सहाड़ा राजसमंद और सुजानगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष के सुशासन, कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं, कोरोना मैनेजमेंट में किया गयाबेहतरीन काम जनता के बीच में चर्चा का विषय है। लोग कांग्रेस पार्टी का दिल खोल कर समर्थन कर रहे हैं।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

 खाचरियावास ने कहा कि महाराणा प्रताप के मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया उसका लोगों में भारी विरोध है। लोग महाराणा प्रताप को अपना आदर्श मानते हैं। भारत गौरव महाराणा प्रताप को लेकर कटारिया और सतीश पूनिया का व्यवहार पूरी तरह अशोभनीय रहा है इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।

 खाचरियावास ने यह भी कहा कि लोगों में पेट्रोल-डीजल-गैस की मूल्य वृद्धि और केंद्र सरकार की वादाखिलाफी का भी भारी विरोध है। लोग भाजपा को हराकर किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी और केंद्र सरकार की वादाखिलाफी का जवाब देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सुजानगढ़-सहाड़ा और राजसमंद में कांग्रेस प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...