Wednesday, April 21, 2021

रीको में कोरोना माहमारी से बचाव हेतु सेनेटाइजर और मास्कों का वितरण

 हिण्डौन सिटी। जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार एवं जिला उद्योग केंद्र महा प्रबन्धक कमलेश कुमार मीणा की अभिशंसा पर रीको इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योग मण्डल द्वारा क्षेत्र की सभी औद्योगिक इकाईयों को कोरोना माहमारी से बचाव हेतु सेनेटाइजर और मास्कों का वितरण किया गया। उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम. इक़बाल बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते औद्योगिक क्षेत्र में कोविड गाईड लाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने जो एहतियात बरतते हुए उद्योगों को चालू रखने की छूट दी गई है, उसका सभी उद्यमी पूरी तरह पालन कर रहे हैं। 

इसी क्रम में आज उद्योग मंडल के संरक्षक विष्णु जिंदल , अध्यक्ष शिवकुमार सिंघल के मार्गदर्शन में महा मंत्री विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष शिवराम गुर्जर, कोषाध्यक्ष पिंटू जगर, मंत्री विजेंद्र गुप्ता प्रवक्ता एम.इक़बाल ने उद्योग मंडल पर सभी उद्यमी को सेनेटाइजर और मास्कों का वितरण करते हुए सभी से कोरोना माहमारी से बचाव करने हेतु मास्कों का कार्य के दौरान प्रयोग करने और उचित समय पर हाथों को सेनेटाइज करने पर जोर दिया।इस अवसर पर दौलत धाकड़,पूरन सोलंकी, प्रवीण मोनू, विष्णु भाँखरी, सुरेश खंडेलवाल,अंसार समेत कई उद्यमी मौजूद थे।

विज्ञापन - जयपुर में विभिन्न प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...