हिण्डौन सिटी से वरिष्ठ पत्रकार विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट
सूरौठ थाना क्षेत्र के चिनायटा गांव में सोमवार देर रात को सरपंच के पति पप्पू सिंह उर्फ पुष्पेंद्र डागुर की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेेेज मामला आया है।
इधर इस घटना की सूचना पर करौली एडिशनल एसपी प्रकाश चन्द,डीएसपी किशोरीलाल,सूरौठ थाना अधिकारी बालकृष्ण चोधरी मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे जहां गांव के एक विद्यालय के पीछे खेत मे खून से लथपथ पड़ा हुआ शव देखा।पुलिस मंगलवार सुबह शव लेकर हिण्डौन के राजकीय अस्पताल पहुंची और मोर्चरी में शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाया।
परिजनों व पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे फायरिंग की आवाज आई थी जिसके बाद स्थानीय लोगोंं ने मृतक के घर से दूर एक खेत मेंं शव पड़े होने की सूचना दी जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान पप्पू सिंह डागुर के रूप में हुई। पोस्टमार्टम कार्यवाही के दौरान सूरौठ थाना प्रभारी बालकृष्ण, सदर थाना प्रभारी कृपाल सिंह,कोतवाली थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद भी मौजूद रहे।
थानाधिकारी का यह कहना है👆
एफसीएल टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए। एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक के पिता रघुवीर सिंह द्वारा पुलिस को नामजद प्राथमिकी दी गई है जिसमे उसके सबसे करीबी दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया। पुलिस के अनुसार वारदात के बाद सभी बदमाश मृतक की बोलेरो गाड़ी,सोने की चैन,मोबाइल व पर्स लेकर फरार हो गए।मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र पप्पू सिंह उर्फ पुष्पेंद्र डागुर सोमवार को शाम करीब 6 बजे कुछ लोगो के साथ सोमली गांव में एक शादी में शामिल होने गया था।इसके बाद मंगलवार सुबह उन्हें उसकी हत्या की जानकारी मिली है।मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि मृतक के शरीर में पांच गोलिया पाई गई है जिसमेंं सिरपर दो व छाती में तीन गोली लगी है।