Saturday, May 29, 2021

मुकेश सारस्वत अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला मीडिया प्रभारी मनोनीत

हिण्डौन सिटी। अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद रजि. के करौली जिलाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा ने हिण्डौन निवासी पत्रकार मुकेश सारस्वत को जिला मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया है। नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी सारस्वत ने मनोनयन पर राष्ट्रीय संयोजक श्रीराम इंदौरिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा,प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा अजय शर्मा 'हिण्डौन' का आभार जताया है। 

उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा जिम्मेवारी को निष्ठा से निर्वहन करेंगे।उनके मनोनयन पर शहर के कई सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।इसी के साथ संगठन के युवा प्रकोष्ठ में जिलाध्यक्ष पद पर अनिल अवस्थी को मनोनीत किया है।नवनियुक्त युवा जिलाध्यक्ष को जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए निर्देशित किया गया है।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Tuesday, May 25, 2021

हिण्डौन नगरपरिषद सभापति ने पार्षदों को मास्क, सेनेटाइजर आदि किए वितरित

 हिण्डौन। नगरपरिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जाटव एवं आयुक्त कीर्ति कुमारी कुमावत ने सभी पार्षदों को आज ऑक्ससिमिटर,मास्क, सेनेटाइजर, आदि वितरित किए।

पार्षद अजय मावई ने बताया कि आज नगरपरिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जाटव ने हिण्डौन नगरपरिषद के सभी पार्षदों को ऑक्सिमिटर ,सेनेटाइजर, मास्क वितरित किये। इस अवसर पर सभापति ब्रजेश जाटव ने सभी पार्षदों को कोरोना से सावधानी पूर्वक वार्डो के लोगों की मदद करने एवं अपने अपने वार्डो में ज्यादा से ज्यादा लोंगो को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने को कहा । 

आयुक्त कीर्ति कुमारी ने सभी वार्ड  पार्षदों से कहा कि अपने अपने वार्डो में लोगों को मास्क लगाने को कहें एवं बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकलें। इस दौरान पार्षद इमरान सैफी, पार्षद प्रतिनिधि गोपेन्द्र पावटा, पार्षद अश्विनी कुमार,पार्षद संजय जाटव, आमीन मनिहार,लोकेश कुमार,एजाज कुरेशी,भारत कुमार,भूपेंद्र शर्मा, दिलीप धाकड़,राहुल हरसाना,पार्षद प्रतिनिधि भगवान सिंह, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, पार्षद प्रतिनिधि पीर मोहम्मद, उपस्थित रहे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें  

Friday, May 21, 2021

एम्बुलेंस संचालकोंं को पीपीई किट,मल्टीविटामिन दवा व मास्क का किया निशुल्क वितरण

 

हिण्डौन सिटी।कोविड19 संक्रमण के बीच 108 एम्बुलेंस संचालकों के लिए सेवा सारथी संस्थान द्वारा आज शुक्रवार को राजकीय अस्पताल में पीपीई किट,मास्क,मल्टीविटामिन दवा का निशुल्क वितरण किया गया।

संस्थान के कॉर्डिनेटर ओपी मीना व सचिव सुरेंद्र मुदगल ने बताया कि संस्थान द्वारा कोरोना महामारी की शुरुआत में भी जरूरतमन्दों के लिए भोजन पैकेटों का निशुल्क वितरण किया गया था।अध्यक्ष स्वरूपी देवी ने बताया किकोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोविड19 से जुड़े मरीजों के लिए सेवारत सरकारी एम्बुलेंस वाहन चालकों,परिचालकों के लिए संस्थान द्वारा पीपीई किट,मास्क,सेनेटाइजर व मल्टीविटामिन दवाईयां निशुल्क वितरित की जा रही है जिसमे शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नमोनारायण मीना,कोविड19 वेक्सिनेशन नोडल प्रभारी डॉ दीपक चौधरी द्वारा सरकारी एम्बुलेंस संचालको को पीपीई किट प्रदान की गई जिसमें करीब 12 किट दिए गए। 

उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे मीडिया के माध्यम से आमजन को कोरोना महामारी के प्रति सजग करने में जुटे सभी मीडियाकर्मियों को भी पीपीई किट,मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया जाएगा।इसी के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जाएगी।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच कोविड19 मरीजो की सेवा में कार्यरत चिकित्सक,नर्सिंग कर्मी व सफाई कर्मियों ,पुलिस व प्रशासन के कार्यो की भी सराहना की है।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें  

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि हिण्डौन में बलिदान दिवस के रूप में मनाई

 


हिण्डौन। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज विधायक आवास स्थित कार्यालय पर बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।

पूर्व उपसभापति नफ़ीस अहमद ने बताया कि इस अवसर सोशल डिस्टेंस के साथ उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए विधायक भरोसी लाल जाटव ने राजीव गांधी जी को कम्प्यूटर युग का जनक बताया और उनकी शहादत को याद किया। इस अवसर पर उन्होंने विधायक कोष से 1 एम्बुलेंस हॉस्पिटल में कोरोना मरीज़ों के लिए देने की घोषणा की। गौरतलब है कि 1 एम्बुलेंस पहले दी जा चुकी है।

नगरपरिषद सभापति बृजेश कुमार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को युवा हृदय सम्राट बताते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार दिया था।निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू ने राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे और उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा था।

देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सोलंकी और शहर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गुर्जर ने राजीव गांधी जी के बलिदान को कांग्रेस जनों के लिए प्रेरणादायक बताया। उनके द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए किए गए कार्यो को भी याद किया गया।

श्रद्धांजलि सभा के दौरान राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और इस अवसर पर आयोजित 2 मिनट के मौन के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई तथा उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर राहगीरों को मास्क वितरण करते हुए कोरोना महामारी से सतर्क रहने की अपील की गई तथा गरीबों को खाने के पैकेट बांटे गए।कार्यक्रम में रामचरण खुरसटपुरा, नरसी पाराशर, राजेश जांगिड़, राजेश जाटव, मदन सिंह, नरेश कुमार व मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें  

Tuesday, May 18, 2021

आरएएस अनूप सिंह ने हिण्डौन में कई जगह कोविड इंतजामो का किया निरीक्षण

 

हिण्डौन सिटी। नवलगढ़ उपजिला कलेक्टर एवं हिण्डौन उपखंड में कोरोना व्यवस्थाओं में सुधार और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए विशेष तौर पर लगाये गए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनूप सिंह ने शहर में कई जगह कोविड इंतजामो का निरीक्षण किया। उन्होंने क्यारदा स्थित अपना घर आश्रम का भी निरीक्षण कर वहाँ भर्ती प्रभुजीयों से मिल कर उनके हाल चाल जाने।

 इस अवसर पर अपना घर अध्यक्ष राकेश गोयल , सचिव अशोक गुप्ता एवं रीको मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल बब्लू भी मौजूद रहे। अपना घर के राकेश गोयल और अशोक गुप्ता ने अनूपसिंह को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में अपना घर मे कुल 75 जने भर्ती हैं।अनूप सिंह ने आश्रम में उपस्थित प्रभूजी से बात कर उनके हाल चाल जाने, और अपना घर के संचालकों से उनके कोरोना वेक्सीन लगाए जाने के बारे में जानकारी ली। जिस पर अपना घर के अध्यक्ष और सचिव ने उन्हें बताया कि उनके वेक्सीनेसन के लिए प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेज रहे हैं, ताकि उनका जल्द से जल्द टीकाकरण करवाया जा सके। उन्होंने कोविड प्रभारी अनूप सिंह को भी इस बारे में  पत्र देते हुए अपना घर मे भर्ती सभी लोगों और अपना घर स्टाफ को जल्द से जल्द टीकाकरण करवाये जाने में सहयोग मांगा। 

अनूप सिंह ने भी अति शीघ्र टीकाकरण करवाने के साथ आश्रम की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आश्रम की गतिविधियों की तारीफ की। इस अवसर पर अपना घर पदाधिकारियों ने परम्परागत ढंग से उनका स्वागत भी किया।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें  

जनता की शिकायतों के बाद मंत्री खाचरियावास ने किया मोक्षधाम का दौरा, कहा- अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

 

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार को अजमेर रोड चुंगी नाके स्थित श्मशान घाट का दौरा कर मौके पर उपस्थित हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर, नगर निगम जोन उपायुक्त और इंजीनियर्स तथा पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए कि श्मशान घाटों में दाह संस्कार के दौरान यदि अवैध वसूली हुई और यदि सरकार की गाइडलाइन के विपरीत लोगों से ज्यादा वसूली की गई तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अखबारों और मीडिया में लगातार शिकायतें आ रही थी कि लोग दाह संस्कार के नाम पर पीड़ित परिवारों को परेशान कर रहे हैं, ज्यादा पैसा वसूल किया जा रहा है। अब ऐसे श्मशान घाट में जहां की शिकायतें हैं वहां पर अवैध वसूली बंद करने के लिए श्मशान घाटों का संचालन नगर निगम की देखरेख में किया जाएगा, जिससे अवैध वसूली बंद हो और लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

 मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कोरोना महामारी नोबल कॉज है इस वक्त जब किसी के घर में मौत होती है तो वह परिवार वैसे ही परेशान है अब आगे उसको परेशानी नहीं आए इसके लिए सरकार ने मुफ्त में करोना मरीजों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था चांदपोल, आदर्श नगर और B2 बायपास श्मशान घाटों पर की है। इसलिए यहां पर एंबुलेंस में शव ले जाकर पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार की व्यवस्था राज्य सरकार के स्तर पर की जा रही है। यदि किसी को कोई परेशानी हो वह मुझे स्वयं अथवा अपने वहां के पार्षद या पुलिस अधिकारियों को सूचित कर सकता है, ऐसे लोगों की पूर्ण सहायता की जाएगी।

इस अवसर पर मंत्री खाचरियावास साथ मेयर मुनेश गुर्जर पार्षद- मनोज मुदगल, उत्तम शर्मा, दशरथ सिंह शेखावत, हर्मेंद्र खोवाल, पार्षद प्रत्याशी दीपक शर्मा, वीरू गढ़वाली, प्रदीप गूगलिया आदि मौजूद थे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें  


Sunday, May 16, 2021

रूपेंद्र चतुर्वेदी राजस्थान ब्राह्मण यूथ विंग के करौली जिला अध्यक्ष नियुक्त

 


करौलीराजस्थान ब्राह्मण यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेश शर्मा ने हिण्डौन के झंडू पुरा निवासी समाजसेवी रूपेंद्र (जानी) चतुर्वेदी को करौली जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है और शीघ्र ही अपनी जिला कार्यकारिणी गठन के भी निर्देश दिए हैं। चतुर्वेदी की इस नियुक्ति पर ब्राह्मण समाज के युवाओं ने हर्ष जताया है। 

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Saturday, May 15, 2021

शुभम तिवाड़ी को ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ का हिण्डौन तहसील अध्यक्ष किया नियुक्त

 

हिण्डौन सिटी। ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए फुलवाडा निवासी शुभम तिवाड़ी को युवा प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा ने युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष शुभम तिवाड़ी को पंद्रह दिवस के अंतर्गत कार्यकारिणी का विस्तार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बबली चतुर्वेदी, महेश चंद, विशाल, कुलभूषण, महेंद्र विजलवाड़ा, पुनीत , मनीष, हरिओम, चंद्रभान, मनोज आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Friday, May 14, 2021

सूरौठ में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया ईद का त्यौहार

    पत्रकार प्रमोद तिवाड़ी की रिपोर्ट- 

सूरौठ। क्षेत्र में ईद का त्यौहार शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना महामारी की वजह से घरों पर ही ईद का त्यौहार मनाया। ईद के मौके पर हिंदू समाज के लोगों ने कस्बे की दोनों मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओं का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया।

ईद के मौके पर  सूरौठ के पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी, हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू तिवाड़ी, राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिला मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर आदि ने कस्बे के बाजार में स्थित नूरानी मस्जिद के मौलाना मुख्त्यार खान एवं बस स्टैंड पर स्थित मोहम्मदिया मस्जिद के हाफिज उबैदुल्ला खान का साफे एवं मालाएं पहनाकर सम्मान किया एवं सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ध्यान रखा गया।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

सूरौठ में मनाई भगवान परशुराम की जयंती,घरों पर विधि विधान से की पूजा

पत्रकार प्रमोद तिवाड़ी की रिपोर्ट- 

 सूरौठ। कस्बे में परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। कोरोना गाइडलाइन की वजह से ब्राह्मण समाज के लोगों ने क्षेत्र में कहीं भी परशुराम जयंती पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया। 

विप्र बंधुओं ने अपने अपने घरों पर विधि विधान से भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। कस्बे में मरघट चौराहे के पास स्थित सीताराम जी के मंदिर में चौबीसा ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी, ब्राह्मण समाज के सक्रिय सदस्य रामप्रताप पाराशर, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष गौरव पाराशर आदि ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर भगवान परशुराम की तस्वीर के सामने दीप जलाकर पूजा अर्चना की तथा भगवान परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डाला।

 इस अवसर पर भगवान परशुराम से लोगों को कोरोना महामारी से मुक्त करवाने की मनौती मांगी गई। इसी तरह तहसील क्षेत्र के  जटवाड़ा, हुक्मी खेड़ा, सोनपाल का पुरा, भुकरावली, सौमला, सौमली सहित कई गांवों में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की विधि विधान से पूजा अर्चना की।ब्राह्मण समाज चौबीसा क्षेत्र के सक्रिय सदस्य राजगिरीश सहारिया  ने  बताया है कि सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइनपालन करते हुए जटवाड़ा सहित कई गांवों में ब्राह्मण समाज के लोगों ने परशुराम के चित्र पटेल के सामने  दीप  एवं माला पहनाकर विधि विधान से मंत्र उच्चारण किए। परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर मिठाई वितरित की गई। कस्बा सूरौठ में कामदारजी की हवेली के पास आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास सहित काफी लोगों ने परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर घरों में दीपक जलाए तथा सुख शांति की मनौती मांगी।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

नवलगढ़ एसडीएम ने हिण्डौन में थाना प्रभारियों से मुलाकात कर कोरोना व्यवस्थाओं पर की विस्तृत चर्चा

व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार के लिए हिण्डौन क्षेत्र के लिए विशेष ड्यूटी में लगाये गए हैं नवलगढ़ उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह

हिण्डौन सिटी। कोविड 19 की  जारी गाईडलाईन के मुताबिक व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार के लिए हिण्डौन क्षेत्र के लिए विशेष ड्यूटी में लगाये गए नवलगढ़ उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह से आज कोतवाली थाना इंचार्ज गिर्राज सिंह और नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने आज औपचारिक मुलाकात कर कोरोना व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।

   कोतवाली थाना प्रभारी गिर्राज सिंह ने शहर की सब्ज़ी मंडी में जगह की कमी के चलते सब्ज़ी मंडी अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने शहर में भीड़भाड़ रोकने के लिए प्रमुख निकास मार्गों पर बेरिकेडिंग कर वाहनों का आवागमन रोके जाने और फालतू घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही करने की बात कही।

 नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने अपने थाना क्षेत्र में बेमक़सद आवागमन कर रहे वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान करने की कार्यवाही की बात कही। उन्होंने बताया कि कोरोना गाईड लाइन की सख्त पालना अमल में लाई जा रही है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनूप सिंह ने दोनों अधिकारियों से कोरोना गाईडलाईन की सख्ती से पालना कराए जाने और व्यवस्थाओं में और सुधार के लिए दोनों थाना प्रभारियों से चर्चा की। इससे एक दिन पूर्व अनूपसिंह ने राजकीय चिकित्सालय का भी दौरा कर वहां  की व्यवस्थाओं को देखा।

 विज्ञापन- जयपुर की सबसे प्राईम लोकेशन टोंक रोड पर एयरपोर्ट के पास जेडीए एप्रूव्ड विकसित टाऊनशिप में लक्जरी विला का सपना करें साकार,  Call, WhatsApp on  8696169631


अपना घर आश्रम हिण्डौन द्वारा " निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेवा प्रकल्प" का किया शुभारंभ

 हिंडौन सिटी।  पीड़ित मानव सेवा का पावन तीर्थ स्थल "अपना घर आश्रम"  द्वारा कोविड-19 में आवश्यकता वाले मरीजों को निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की सेवा प्रकल्प में पांच मशीनों का शुभारंभ उप जिला कलैक्टर सुरेश चंद्र यादव द्वारा विधिवत पूजा के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । उप जिला कलेक्टर ने अपनाघर आश्रम द्वारा कोरोना काल में चलाई गई विशेष मुहिम की भरपूर  प्रसंशा की। 


     फोटोरोगी के घर आक्सीजन मशीन लगाते हुए

अपना घर आश्रम अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि पीड़ित मानव सेवा ही ईश्वरीय सेवा के उद्देश्य को लेकर कार्यरत अपना घर आश्रम द्वारा आक्सीजन कंसंट्रैटर सेवा प्रकल्प में तहसील सुरौठ के द्वारा दो आक्सीजन कंस्ट्रेक्टर,  शहर गुरूद्वारा के  अध्यक्ष भोलाराम चोटमुरादा एवं  कल्ला टाल द्वारा एक आक्सीजन कंस्ट्रेक्टर, मंजीत मुदगल, स्व.सुमन देवी ऑवराय, श्री श्याम इंडस्ट्रीज, अवतार मेडिकल, सुनीता चौधरी एवं  गुप्तदान स्वरूप इस प्रकल्प में आमजन द्वारा  सहयोग किया जा रहा है। शुभारम्भ के पश्चात आश्रम द्वारा  एक आक्सीजन मशीन बर्धमान नगर इस्थित  कोविड महिला को लगाई गई।

इस दौरान  कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए सचिव अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरसी लाल गुप्ता, एम युनिस , सुबोध जैन, कमलेश  गेरा, मनीष बंसल, उमेश शर्मा, प्रहलाद कम्पाउन्डर, भीमसेन गेरा, चंद्रभान चोटमुरादा, राजेश शर्मा, मोहित मित्तल, नरेश रामपुरा  मौजूद रहे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

छोटी काशी में मंदिर के बंद कपाट के बीच परम्पराएं कायम, अक्षय तृतीया पर महामृत्युंजय का किया जाप

 

जयपुर- कोरोना महामारी के बीच आज शुक्रवार को छोटी काशी में मंदिरों के बंद कपाट के पीछे अक्षय तृतीया की गूंज सुनाई दी और महामारी के बीच मंदिर प्रशासन ने पुरानी परम्पराओंं को कायम रखा। जयपुर के चारदीवारी में 300 साल पुराने निर्विकारेश्वर महादेव मंदिर में जलविहार की झांकी सजाई व अक्षय तृतीया के मौके पर महामृत्युंजय का जाप किया गया।

मंदिर के सेवक रामकृष्ण सैनी ने मीडिया को बताया कि इस दौरान मंदिर परिसर में सेवकों के अलावा बाहरी व्यक्तियो का प्रवेश नहीं दिया गया। सभी सेवको ने सोशल डिस्टेंसिंग और चेहरे पर मास्क लगाकर महादेव की आराधना की। जलविहार की मनमोहक झांकी की श्रद्धलुओं ने सोशल मीडिया  के जरिए दर्शन किए। महामृत्युंजय जाप में संक्रमित इलाको के लिए जल्द से जल्द सुरक्षित होने की कामना की। लॉकडाउन के चलते श्रद्धालु मंदिर नहीं आ पाए इसलिए श्रद्धालुओं ने घर पर ही झांकी सजाई और भगवान की प्रार्थना की।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

भगवान परशुराम की महाआरती कर महामारी के संकट से रक्षा करने की प्रार्थना की

  

हिंडौन सिटी। शहर के मोहन नगर स्थित जोशी मार्केट में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान परशुराम जयंती पर अखंड ब्रह्म शक्ति के प्रदेश संयोजक गोपाल शर्मा ने पूजन कर महाआरती का आयोजन किया और भगवान परशुराम से समस्त मानव जाति पर चला आ रहा कोरोना वायरस जैसी महामारी के सकंट से रक्षा करने की प्रार्थना की।

 पूजा में राधेश्याम जोशी, गोवर्धन शर्मा, महेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, पंडित मुरली शास्त्री ने मंत्रों से पूजन कराया और सभी से अनुरोध किया कि सावधानी अतिआवश्यक है। कृपया covid-19 का पूरा पूरा ध्यान रखें। मास्क का प्रयोग करें एवं स्वस्थ रहें, और परिवार के साथ ही रहें।  भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सतर्कता आवश्यक है।  साथ ही समाज के लोगों को घरों पर गाइड लाइन का पालन करते हुए घरों पर ही पूजा के लिए आह्वान किया ।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Thursday, May 13, 2021

हिण्डौन अपना घर आश्रम की नई पहल, निःशुल्क ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर सेवा का शुभारंभ कल

 

 हिंडौन सिटीकोविड-19 में सहायतार्थ नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सेवा की नयी पहल हिंडौन शहर वासियों के लिए कल शुक्रवार से प्रारम्भ की जा रही है।

 आश्रम के अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि अपना घर आश्रम हिण्डौन द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर सेवा प्रकल्प " प्राण वायु आपके द्वार सेवा " का विधिवत शुभारंभ उपजिला कलेक्टर सुरेश चन्द यादव द्वारा 14 मई को प्रातः  10:30 बजे आश्रम  परिसर  क्यारदा कलां से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना में  किया जाएगा I आश्रम के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने बताया  की आश्रम में उक्त प्रकल्प में जन सहयोग से पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाये  गए  है जो की जरुरतमंदो को आश्रम द्वारा बनाई गयी नियमाबली , शर्तो के आधार पर  उपलब्ध होंगे I 

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उसी पेसैंट को दिया जायेगा जिसका ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होगा। प्रूफ़ के लिये पेसैंट को डॉक्टर की पर्ची के साथ पेसैंट का आक्सीमीटर  के साथ एक  लगभग 15 sec का वीडियो 9460230010 पर whatsapp पर भेजना होगा उसके बाद ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मॉनिटरिंग कमेटी के  भीमसेन गेरा,प्रहलाद  कम्पाउंडर , उमेश शर्मा ( जन जाग्रति ) द्वारा आवश्यकता जाचने के बाद ही ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दिया जाएगा जिसकी अधिकतम समय सीमा 5 दिवस रखी गई है ।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 


जिला उद्योग महाप्रबंधक ने हिण्डौन में उद्यमियों की बैठक लेकर कोविड 19 की गाईडलाईन पालना करने का किया आव्हान

 

हिण्डौन सिटी।  कोविड-19 दूसरी लहर संक्रमण के दौरान  राजस्थान सरकार द्वारा समस्त उद्योगों एवं निर्माण इकाइयों को अनुमत किया गया है इसके लिए जिला कलक्टर करौली सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कमलेश कुमार मीणा ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र हिण्डौन के उद्यमियों की बैठक आयोजित कर सरकार के दिशा निर्देशों से अवगत कराया और कोविड गाईडलाईन की पालना करने का आव्हान किया।

रीको मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल बबलू के अनुसार बैठक में महाप्रबंधक ने कहा कि समस्त अनुमत उद्योगों को सरकार द्वारा covidinfo.rajasthan.gov.in पर E-intimation by Industries के माध्यम से औद्योगिक इकाई का रजिस्ट्रेशन प्रथम चरण में करवाना होगा जिससे औद्योगिक इकाई की एक आईडी जनरेट होगी। उसके माध्यम से उद्यमी घर या निवास के पते से औद्योगिक इकाई तक आने जाने के लिए  शिफ्ट प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले एवं  शिफ्ट समाप्त होने के 1 घंटे बाद तक एक एक  घंटे का ट्रांजिट पास वाहन कार जीप बस आदि का रजिस्ट्रेशन कर बना सकेंगे। तृतीय चरण में उद्यमी अपने प्रतिष्ठान में आने वाले श्रमिकों एवं उनके दुपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे , महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में अब तक 102 औद्योगिक इकाइयों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरंतर प्रगतिरत है। उद्योग मंडल हिंडौन सिटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंघल बताया कि इंटीमेशन इंडस्ट्रीज पोर्टल से उद्यमियों को बहुत आसानी हुई है प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है जिससे उद्योगों के संचालन में  दिक्कत सामना नहीं करना पड़ रहा है । महाप्रबंधक ने  उद्यमियों  की बैठक आयोजित कर रजिस्ट्रेशन कर आ रही समस्याओं का समाधान किया ।उद्यमियों से आह्वान किया कि सभी उद्योगों को संचालन करें कोविड-19   की  गाइडलाइन का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग रखें सैनिटाइजेशन  करें औद्योगिक प्रतिष्ठान में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा औद्योगिक क्षेत्र से आवागमन के वाहनों का सैनिटाइजेशन करना होगा ड्राइवर को मास्क लगाना होगा एवं लंच ब्रेक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना सुनिश्चित करें। उद्योग मंडल हिंडौन सिटी के महामंत्री विनोद शर्मा अवगत कराया कि अब तक पोर्टल पर 102 उद्यमियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है एवं अन्य उद्यमियों को भी रजिस्ट्रेशन एवं ई- पास जारी करने के लिए प्रेरित प्रोत्साहित किया जा रहा है । जिससे उनको आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो । मीटिंग दौरान राज इंडस्ट्रीज के राजवीर रीको ठेकेदार महेश  जैन इंडस्ट्रीज के नरेंद्र जैन जिला उद्योग केंद्र के सुरेंद्र गुप्ता रीको कार्यालय के पवन सिंह उपस्थित रहे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 


Wednesday, May 12, 2021

एनएफएसए लाभार्थियों को जून माह में प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूँ का होगा वितरण

 

जयपुर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत् आवंटित गेहूँ का शीघ्र उठाव किया जाना सुनिश्चित करें। एनएफएसए के लाभार्थियों को जून माह में प्रति व्यक्ति 10 किलो गेहूँ का वितरण एक साथ किया जायेगा, जिसमें एनएफएसए के तहत 5 किलो एवं पीएमजीकेवाई के तहत् आवंटित 5 किलो गेहूँ निःशुल्क रहेगा।  

खाद्य सचिव बुधवार को आयोजित विडियों कान्फ्रेस के दौरान 11 जिलों के रसद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एनएफएसए योजना के तहत् आवंटित गेहूँ के वितरण एवं उठाव की स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने मई माह में झुझुंनू , सिरोही एवं बूंदी जिलों द्वारा 82 प्रतिशत से अधिक गेहूँ का वितरण किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। झुझुंनू , सिरोही, बूंदी, टोंक सहित अन्य  11 जिलों ने राज्य स्तर की तुलना में जून माह के लिए आवंटित गेहूँ के उठाव कार्य में राज्य स्तर की तुलना में बेहतरीन कार्य किया है । उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकान पर राशन सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने एवं सैनेटाइजर के उपयोग के बारे में विशेष सावधानी रखी जावे। 

वैक्सीन लगवाने के लिए विशेष प्रयास करें

शासन सचिव ने कहा कि रसद सेवाओं को कोरोना काल में सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए कार्मिकों को वैक्सीन लगवाये जाने के लिए विशेष प्रयास किए जावें। उन्होंने उचित मूल्य दुकानदारों, रसद विभाग के कार्मिकों, पेट्रोल पम्प एवं गैस एजेन्सी पर कार्य करने वाले लोगों एवं भारतीय खाद्य निगम तथा खरीद से जुडे़ से जुडे़ कार्मिकों की सूची तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सूची में दर्ज कार्मिकों को वैक्सीन की उप्लब्धता के आधार पर वैक्सीन लगवाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

वीडियों कॉन्फ्रेंस में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति नि. लि. के प्रबन्ध निदेशक विजयपाल सिंह, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल, उपायुक्त प्रथम राकेश गुप्ता सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

कोरोना गाइडलाइन पालना में ईद उल फितर की नमाज घरों पर रहकर अदा करने का लिया निर्णय

 

हिण्डौन। बुधवार शाम 6:00 बजे तहसील कार्यालय में उपखंड अधिकारी सुरेश यादव की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ईद उल फितर की नमाज घरों पर रहकर अदा करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल, कोतवाली थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, शहर के पेश इमाम हाफिज शफी, जमीअत उलमा ए हिंद के तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन, बफ कमेटी के पूर्व जिला सदर एडवोकेट अता उल हक नूरी, ईदगाह कमेटी के सदर छोटे मुल्लाजी, पार्षद एडवोकेट अब्दुल मुगनी खान, पार्षद एजाज कुरैशी व पार्षद आमीन मनिहार आदि उपस्थित रहे।

बैठक के बाद जमीयत उलमा ए हिंद के तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपने अपने घरों पर रहकर ईद उल फितर की नमाज अदा करने की वीडियो अपील जारी की। 

इसी प्रकार जिला हज कमेटी के सदर एम.इक़बाल बबलू ने बताया कि स्थानीय जामामस्जिद में शहर मुस्लिम समाज के आलिम और जिम्मेदार लोगों की एक बैठक आयोजित कर ईदुल फितर की नमाज पर चर्चा की गई। जिसमें कोरोना माहमारी के चलते राज्य सरकाए द्वारा जारी कोविड 19 की नई गाईड लाईन के मुताबिक ईदगाह में ईद की  सामूहिक नमाज अदा ना कर के अपने अपने घरों में नमाज अदा किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में  मुफ़्ती जाहिद, शहर इमाम हाफ़िज़ मोहम्मद शफी, हाफिज बाबुद्दीन, जिला वक़्फ़ कमेटी के पूर्व सदर एडवोकेट अताउल हक नूरी, ईदगाह वक़्फ़ कमेटी के सदर छोटे खां मुल्ला,जिला हज कमेटी के सदर एम.इक़बाल बबलू,सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित उलेमाओं ने सभी मुस्लिमों से आह्वान किया कि ईदुल फितर की नमाज अदा करने से पहले सभी अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक जकात और फितरा अदा कर दें।जिससे कि जो जरुरतमंद हैं उनको उनका हक़ मिल सके।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

24 मई तक सब घरों में रहे तो 100% कोरोना हारेगा- मंत्री खाचरियावास

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज बुधवार को ज्योति नगर में कांग्रेस नेता रवि हेमनानी द्वारा आयोजित कोविड प्लाज्मा कैंप में युवाओं से आवान किया कि वह प्लाज्मा डोनेशन और ब्लड डोनेशन के लिए आगे आकर कोरोना मरीजों को इलाज के लिए मदद करें। खाचरियावास ने कहा कि "मन के हारे हार है, मन के जीते जीत" अब वक्त आ गया है जब छोटी से छोटी डिस्पेंसरी, बड़ी डिस्पेंसरी और हर अस्पताल के आसपास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ हमें छोटे-छोटे कोविड सेंटर बनाने होंगे। इस संदर्भ में वे खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से बात करके इस तरह के छोटे कोविड सेंटरर्स शुरू करने का आग्रह करेंगे, जिससे मरीजों को अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा मिल सके।

 खाचरियावास ने कहा कि इस बीमारी में संयम रखें और डरे व घबराए नहीं। बार-बार ऑक्सीजन नापने की आवश्यकता नहीं होती है। हर आदमी आजकल जुकाम, खांसी और बुखार होने पर घबराने लगता है और डरने लगता है, बार-बार अपना ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए ऑक्सीमीटर लगाता है। हम पहले इस तरह के उपकरणों का उपयोग बेवजह नहीं करते थे। कोरोना के नाम से घबराकर लोगों के साथ में तकलीफ होने लगी है, हर आदमी के साथ में तकलीफ नहीं होती है। उल्टा लेटना बाएं-दाएं लेटना, सास की क्रिया करना सब डॉक्टर्स बता रहे हैं। बुखार,खांसी होने पर डरने की बजाय मन को मजबूत रखें तो जल्दी ठीक होंगे और यदि किसी के भी खांसी जुकाम हो तो घर में आराम करें। हम सब मास्क लगाएंगे और 24 तारीख तक लोकडाउन के नियमों की पूरी पालना करेंगे तो हम 100% कोरोना को हराने में सफल हो जाएंगे। हम सब को एक ही संकल्प लेना है 24 मई तक हम घर से नहीं निकलेंगे, कोरोना को हराकर ही 25 तारीख को बाहर निकलेंगे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Monday, May 10, 2021

कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आरएएस अनूपसिंह को करौली जिले में किया नियुक्त

अजय शर्मा की रिपोर्ट-

हिण्डौन सिटी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 7 मई को एक आदेश जारी कर दो आर ए एस अफसरों की सेवाएं अस्थायी रूप से दो जिलों में जिला कलेक्टरों को सौंपी है। इनमें नवलगढ़ एसडीएम अनूपसिंह को करौली जिले में नियुक्त किया गया है।

   आरएएस अनूप सिंह

गौरतलब है कि उपखंड हिण्डौन में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ उपजिला कलेक्टर अनूपसिंह को हिण्डौन में व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष तौर पर भेजा है। विदित रहे कि अनूपसिंह पूर्व में हिण्डौन में तहसीलदार के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

   अधिकारी अनूपसिंह की गिनती एक कार्य कुशल, पारदर्शी, और जनहितैषी अधिकारी के रूप में होती ही है और इन्हें त्वरित निर्णय लेनेवाले अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है।नवलगढ़ में भी अनूप सिंह ने कोरोनाकाल में भारी मेहनत कर व्यवस्थाओं को सुधारा है और शादी विवाह समारोह रद्द करने की सीएम की अपील के बाद अनूप सिंह ने जिन घरों में शादी विवाह होने थे उनकी समझाइश कर विवाह स्थगित करवाये। साथ ही उन्हें प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दे कर उनका उत्साह तो बढ़ाया ही बल्कि अन्य लोगों को इससे प्रेरणा भी मिली, तो कई लोगों ने आगे से चल कर अपने परिवार में होने जा रहे विवाह समारोह स्थगित किये। सोमबार को अनूप सिंह ने करौली पहुंच कर जिला कलेक्टर से मिल कर अपना कार्य शुरू कर दिया है।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Sunday, May 9, 2021

मंत्री खाचरियावास पहुंचे फोर्टिस हॉस्पिटल, तय दरों में इलाज नहीं करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

 

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज फोर्टिस अस्पताल का दौरा कर वहां भर्ती मरीजों के परिवारजनों से मुलाकात की, फोर्टिस अस्पताल का जायजा लिया और करोना इलाज में कितनी दरें वसूल की जा रही हैं इन सब की जानकारी प्राप्त करते हुए फोर्टिस अस्पताल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोई भी मरीज इलाज के अभाव में वापस नहीं जाना चाहिए। पैसों के आधार पर किसी भी मरीज का इलाज नहीं रोका जाना चाहिए, यदि पैसों के मोल भाव के आधार पर किसी मरीज ने दम तोड़ा तो सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।

खाचरियावास ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल को सरकार ने नाम मात्र की दर पर जमीन इसलिए दी थी कि फोर्टिस अस्पताल शर्तों के आधार पर 25% मरीजों का इलाज मुफ्त करेगा और पिछली बार कोरोना संकट के समय में गजट नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया गया था। प्राइवेट अस्पतालों की दरें कोरोना मरीजों को लेकर निर्धारित कर दी गई थी ऐसे में यदि कोई भी निर्धारित दरों से ज्यादा कोरोना मरीजों के इलाज में वसूली करेगा तो वह पूरी तरह से गैरकानूनी है। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना हमारी जिम्मेदारी है।

खाचरियावास ने कहा कि बड़े अस्पतालों की बड़ी जिम्मेदारी है अब तक तो बड़े अस्पतालों को और छोटे अस्पतालों को भी ऑक्सीजन प्लांट लगा लेनी चाहिए थे। यह वक्त है वार स्तर पर काम करने का इसलिए कोई भी अस्पताल इलाज के अभाव में मरीज को बाहर नहीं निकाले। यदि बेड फुल है उसको फर्स्ट ऐड देकर ऑक्सीजन उपलब्ध करवाकर दूसरे अस्पताल के लिए रेफर करें। राजस्थान में किसी भी मरीज को तड़पने के लिए सड़क पर छोड़ना मानवता के हिसाब से ठीक नहीं है। इसलिए सबको जिम्मेदारी के साथ सेवा भावना के साथ मरीजों का इलाज करना होगा। 

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

प्राइवेट अस्पतालों को भी यह तय कर लेना चाहिए यह समय पैसा कमाने से ज्यादा सेवा करने का है और इस वक्त जो सेवा करेगा भगवान उसके आगे बढ़ने के रास्ते अपने अपने आप बढ़ाएगा। आज फोर्टिस अस्पताल के दौरे में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ पार्षद- मनोज मुदगल, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष- अभिषेक चौधरी, दुष्यंत राज सिंह चुंडावत सहित मेडिकल विभाग और राज्य सरकार के अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री खाचरियावास ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अस्पतालों में यह तय करें कि कहीं भी सरकारी निर्धारित दरों से ज्यादा वसूली नहीं हो। यदि कहीं प्राइवेट अस्पताल सरकार की दरों से अधिक वसूली कर रहे हैं तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें।

पिंकसिटी प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित,तीसरे दिन 502 को लगाई वेक्सीन

 

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को क्लब परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया।

क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि कोरोना बचाव के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलक नगर से डॉ. प्रदीप यादव, डॉ. सरिता शर्मा व डॉ. डीजी रानी के नेतृत्व में नर्सिंग कर्मचारी एएनएम उषा टांक व स्वपना, कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज मोविन, अंकित राजोरिया एवं मनीष यादव की टीम नेे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पत्रकारों एवं उनके परिजनों को 502 वेक्सीन लगाई। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान रजिस्ट्रेशन कक्ष एवं ऑबर्जेवेशन रूम में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया गया। शिविर रविवार को भी लगाया जाएगा। 

अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच संक्रमतों की लगातार बढ़ रही संख्या पर राज्य सरकार की ओर से चलाएं जा रहे वेक्सीनेशन शिविर में पत्रकारों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर राज्य सरकार ने पिंकसिटी प्रेस क्लब में शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होनें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का आभार प्रकट किया है। उन्होनें कहा कि पत्रकार दिनरात कडी मेहनत कर राज्य सरकार के कार्योें का जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है और सक्रमित होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में वेक्सीनेशन के बाद संक्रमण से बचाव हो सकेगा। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अरूण जोशी भी शिविर में उपस्थित रहे।अध्यक्ष मीणा एवं महासचिव सोलंकी ने बताया कि गुरूवार को 611, शुक्रवार को 706 वैक्सीनेशन से क्लब सदस्यांे एवं परिजन लाभांवित हुए थे। इस अवसर पर डॉ. टीम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए विस्तृत जानकारी दी। शिविर में भाग लेने वाले सदस्यों एवं परिजनों को निःशुल्क सेनेटाइजर वितरित किया।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं मुकेश पारीक कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज गुर्जर, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, अनिता शर्मा, निखलेश कुमार शर्मा, ओमवीर भार्गव, वसीम अकरम कुरैशी सहित अनेक पत्रकार एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

Saturday, May 8, 2021

इस तरह ग्रहों के गोचर से थम जाएगी कोरोना मामलों की स्पीड , ज्योतिषी पंडित लक्ष्मीनारायण पाठक ने कही ये बात

 

      ज्योतिषी पंडित लक्ष्मी नारायण पाठक -

जयपुर। 2 जून 2021 को जैसे ही मंगल ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही कोरोनावायरस की स्पीड भी थम जाएगी, यह फलादेश सुप्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित लक्ष्मी नारायण पाठक ने वर्तमान में चल रहे ग्रहों के गोचर को देखते हुए दिया है।ज्योतिषी पाठक ने मीडिया को आगे बताया कि 1 अप्रैल 2021 से नवांश में राहु शनि और मंगल की युति एक साथ मिथुन राशि में बनने से भारत में यह भयावह स्थिति बनी। ऐसा ही संयोग नवंबर 2019 में बना था उस समय चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस की त्रासदी हुई। फर्क इतना है उस समय सीधे गोचर में यह योग बना और अब नवांश गोचर में यह योग बना है।

22 फरवरी 2021 को मंगल देव ने जब राहु से युति की तभी से इस योग का धीरे-धीरे बनना आरंभ हो गया । 31 मार्च 2021 को बुध ग्रह के नीच के होने से  कोरोनावायरस को गति मिलने लगी। रोग ज्योतिष के अनुसार बुद्ध ग्रह जो कि श्वसन क्रिया का स्वामी है और मंगल मांसपेशियों का रक्त का तथा फेफड़ों का स्वामी है।

इन दोनों ग्रहों की स्थिति नकारात्मक होने से अचानक ही 1 अप्रैल से भारत में स्थिति अचानक बिगड़ने लगी। 1 अप्रैल को नवांश में राहु मिथुन राशि में उच्च अवस्था में आ गया और राहु के साथ में मंगल शनि भी आ गए। मंगल जो कि युवाओं का ग्रह है शनि ग्रह जो ग्रामीण सभ्यता का स्वामी ग्रह होने से इस बार ग्रामीण और युवा इस वायरस की चपेट में आ गए और जो कोरोनावायरस अभी तक गांवों में नहीं पहुंचा था इस बार इन योगो के प्रभाव से गांवों तक भी पहुंच गया। 13 अप्रैल को मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश तथा 16 अप्रैल को बुद्ध ग्रह का मेष राशि में प्रवेश होने से  मंगल बुध का राशि परिवर्तन योग बन गया ‌। अर्थात बुध की राशि में मंगल तथा मंगल की राशि में बुध सरल भाषा में इसको इस प्रकार समझे की मंगल जो अग्नि का ग्रह है वह वायु तत्व की राशि में तथा बुद्ध जो वायु तत्व की राशि का स्वामी है वह अग्नि की राशि में विराजमान हो गया । सूर्य देव 14 अप्रैल की सुबहा से मेष राशि में आ गए  सूर्य देव जो कि अग्नि का ग्रह है। (अग्नि का अग्नि से मिलन तथा अग्नि का वायु से मिलन ) यही कारण है कि अचानक ही वायु की कमी अर्थात ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली। नवांश मे स्थापित शनि राहु मंगल की युति, बुध मंगल का राशि परिवर्तन 29 मई से लेकर 2 जून के बीच में हट जाएगा और भारत से यह संकट के बादल भी छठ जाएंगे और पूर्व की तरह सकारात्मक वातावरण बन जाएगा। इधर ज्योतिषी ने आमजन से अपील की है लोग सकारात्मक सोच रखें और अभी अपने घरों में रह कर ही सरकारी गाईडलाईन, नियमों का पालन अवश्य करें।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 



                      

Friday, May 7, 2021

एंबुलेंस, शव वाहन किराये की अवैध वसूली रोकने के लिए जयपुर में कंट्रोल रूम स्थापित, होगी तुरंत कार्यवाही

 


- परिवहन मंत्री के निर्देश पर शुरू हुआ 24 घंटे का कंट्रोल रूम 

- आरटीओ जयपुर में स्थापित कंट्रोल रूम का नंबर 0141-2708318

जयपुर ।  एंबुलेंस, शव वाहन संचालक परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किराये से अधिक वसूली करते है, तो आमजन उनकी शिकायत कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0141-2708318 पर कर सकते है। शिकायत प्राप्त होने पर परिवहन विभाग द्वारा तुरंत कार्यवाही की जायेगी।

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जयपुर में 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यहां पर शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत संबंधित संचालक के विरूद्ध विभागीय उड़नदस्तों द्वारा कार्यवाही की जायेगी। खाचरियावास ने बताया कि राज्य सरकार आमजन की ऐसी परेशानियों के समाधान के लिए गंभीर हैं। किसी भी पीड़ित को परेशानी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 26 अप्रेल 2021 को एंबुलेंसों और शव वाहनों का किराया पूरे प्रदेश में समान निर्धारित किया गया था। जानकारी में आया कि निर्धारित किराये से अधिक किराया वसूल किया जा रहा हैं। 

 खाचरियावास ने बताया कि किराये से संबंधित पोस्टर सभी अस्पतालों के बाहर चस्पा किए जा रहे हैं। आमजन बिना डरे कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज करायें। मंत्री ने बताया कि प्रथम 10 किलोमीटर के बाद वाहनों की श्रेणी के अनुसार किराया तय किया गया हैं। इसमें 10 किलोमीटर के बाद मारूति वेन, मार्शल, मैक्स आदि वाहनों का किराया प्रति किमी 12.50, टवेरा, इनोवा, बोलेरो, कूर्जर, रायनो आदि वाहनों का किराया 14.50 प्रति किलोमीटर एवं अन्य बड़े एम्बुलेंस, शव वाहनों का किराया 17.50 प्रति किलोमीटर निर्धारित किया हैं। वाहन में एसी की सुविधा होने पर 1 रूपया प्रति किमी अतिरिक्त शुल्क लिया जा सकेगा। 

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

परिवहन मंत्री ने बताया कि एंबुलेंस व शव वाहनों को प्रथम 10 किमी के अतिरिक्त अधिक चलने वाली दूरी को 2 गुणा (आने व जाने) करने के बाद कुल किमी की गणना की जाएगी। उदाहरण के लिए कोई वाहन (मारूति एंबुलेंस द्वारा) 50 किमी की यात्रा करता है, तो कुल 50 किमी-10 किमी अर्थात 40 किमी गुणा 2 = कुल 80 किमी दूरी मानी जाएगी। देय किराया प्रथम 10 किलोमीटर का 500 न्यूनतम तथा अगले 40 किमी का 80 किमी की दूरी मानते हुए दर 12.50 से अर्थात 1000 रुपए देय होगा। कुल किराया 1000 जोड़ 500 = 1500 रूपए होगा।

उन्होंने बताया कि यह दर गणना 91 रूपये प्रति लीटर डीजल मानकर की हैं। इसके बाद होने वाली प्रति लीटर डीजल की वृद्धि दर में 20 पैसे प्रति रुपए की दर से निर्धारित किराए में वृद्धि की जा सकेगी। वहीं, वाहन को रात्रि का अतिरिक्त किराया देय नहीं होगा। वाहन संचालक वाहन की धुलाई के लिए भी अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूल सकेंगे। वाहन में आवश्यक चिकित्सकीय यंत्र, उपकरणों एवं सुविधाओं के संबंध में चिकित्सालय प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय की अनुपालना करना एंबुलेंस वाहन के स्वामियों के लिए बाध्यकारी होगा।

रक्त क्रांति फाउंडेशन के सदस्य ने 25 वर्षीय महिला को ब्लड डोनेट कर बचाई जान

हिण्डौन - रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था रक्त क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष फ़ैज़ान खान ने बताया कि 25 वर्षीय महिला मनीषा, ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव, निवासी नांगल शेरपुर, तहसील टोडाभीम के शरीर में प्लेटलेट्स 8 हजार रह जाने के कारण तुरंत चिकित्सकों ने प्लेटलेट्स की आवश्यकता बताएं ऐसे में परिवार में किसी का भी ब्लड ग्रुप में नहीं होने के कारण जैसे ही सूचना टीम के संचालक अज़हर काजी को लगी।

 उन्होंने हिंडौन सिटी निवासी गुड्डू कुरेशी को बताया और रक्तदाता ने रक्तदान की इच्छा जाहिर की और हिंडौन सिटी से गंगापुर ब्लड बैंक पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने जीवनकाल का पहला स्वैच्छिक रक्तदान कर जान बचाई । रक्त मिलने पर पीड़ित के परिजनों ने रक्तदाता व टीम का आभार व्यक्त किया ।और टीम के कोषाध्यक्ष आकाश जैन ने बताया किसी पूरे राजस्थान में किसी भी जरूरतमंद को ब्लड की जरूरत पड़ेगी तुरंत ब्लड उपलब्ध करवाया जाएगा ।इस मौके पर रक्त कांति फाउंडेशन के संचालक अज़हर काजी, फैजान खान, आकाश जैन, नरेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Wednesday, May 5, 2021

सीएम की अपील पर करौली जिले मेंं आमजन ने शादियां सहित अन्य कार्यक्रम किये स्थगित, प्रशासन ने सौंपे प्रशंसा पत्र

 

हिण्डौन निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डा. आनंद अग्रवाल को प्रशंसा पत्र सौंपते हुए हिण्डौन एसडीएम

   करौलीजिले सहित सम्पूर्ण प्रदेेेश मेंं कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए आमजन के हित मे शादियां स्थगित किये जाने संबंधी मुख्यमंत्री कि अपील पर शादियों सहित अन्य कार्यक्रमोंं को स्थगित कर कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने मे आमजन आगे आये है। आमजन द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिये जिला प्रषासन द्वारा सराहना कर प्रशंसा पत्र सौंपे गए हैं।

इस संबंध में नादौती मे शंकर लाल मीना निवासी महरो का पुरा ने अपने पुत्र गोविन्द का विवाह, हिण्डौन के डॉ आनंद अग्रवाल ने अपनी बहन की शादी जो 26 मई को होने वाली थी, अभिषेक मीना निवासी मौनापुरा टोडाभीम ने 30 मई को होने वाला विवाह, टोडाभीम निवासी बजरंग सहाय मीना द्वारा 8 मई को अपनी पुत्री रष्मि का होने वाला विवाह, रामसिंह निवासी गांव गादौली उपखंड क्षेत्र करौली ने अपने पुत्र इंजीनियर रूपसिंह मीना की 8 मई को होने वाला विवाह स्थगित कर दिया है, इसके अलावा आगर्री निवासी संतराम मीना ने अपने भाई डॉ महेष मीना का 8 मई को होने वाला विवाह सभी ने वर व वधु की सहमति से स्थगित कर दिया है। जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये प्रशंसा कर प्रशंसा पत्र भी सौपे गये।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...