हिण्डौन सिटी। कोविड-19 दूसरी लहर संक्रमण के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा समस्त उद्योगों एवं निर्माण इकाइयों को अनुमत किया गया है इसके लिए जिला कलक्टर करौली सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कमलेश कुमार मीणा ने गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र हिण्डौन के उद्यमियों की बैठक आयोजित कर सरकार के दिशा निर्देशों से अवगत कराया और कोविड गाईडलाईन की पालना करने का आव्हान किया।
रीको मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल बबलू के अनुसार बैठक में महाप्रबंधक ने कहा कि समस्त अनुमत उद्योगों को सरकार द्वारा covidinfo.rajasthan.gov.in पर E-intimation by Industries के माध्यम से औद्योगिक इकाई का रजिस्ट्रेशन प्रथम चरण में करवाना होगा जिससे औद्योगिक इकाई की एक आईडी जनरेट होगी। उसके माध्यम से उद्यमी घर या निवास के पते से औद्योगिक इकाई तक आने जाने के लिए शिफ्ट प्रारंभ होने के 1 घंटे पहले एवं शिफ्ट समाप्त होने के 1 घंटे बाद तक एक एक घंटे का ट्रांजिट पास वाहन कार जीप बस आदि का रजिस्ट्रेशन कर बना सकेंगे। तृतीय चरण में उद्यमी अपने प्रतिष्ठान में आने वाले श्रमिकों एवं उनके दुपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे , महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में अब तक 102 औद्योगिक इकाइयों द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरंतर प्रगतिरत है। उद्योग मंडल हिंडौन सिटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंघल बताया कि इंटीमेशन इंडस्ट्रीज पोर्टल से उद्यमियों को बहुत आसानी हुई है प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है जिससे उद्योगों के संचालन में दिक्कत सामना नहीं करना पड़ रहा है । महाप्रबंधक ने उद्यमियों की बैठक आयोजित कर रजिस्ट्रेशन कर आ रही समस्याओं का समाधान किया ।उद्यमियों से आह्वान किया कि सभी उद्योगों को संचालन करें कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग रखें सैनिटाइजेशन करें औद्योगिक प्रतिष्ठान में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा औद्योगिक क्षेत्र से आवागमन के वाहनों का सैनिटाइजेशन करना होगा ड्राइवर को मास्क लगाना होगा एवं लंच ब्रेक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना सुनिश्चित करें। उद्योग मंडल हिंडौन सिटी के महामंत्री विनोद शर्मा अवगत कराया कि अब तक पोर्टल पर 102 उद्यमियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है एवं अन्य उद्यमियों को भी रजिस्ट्रेशन एवं ई- पास जारी करने के लिए प्रेरित प्रोत्साहित किया जा रहा है । जिससे उनको आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो । मीटिंग दौरान राज इंडस्ट्रीज के राजवीर रीको ठेकेदार महेश जैन इंडस्ट्रीज के नरेंद्र जैन जिला उद्योग केंद्र के सुरेंद्र गुप्ता रीको कार्यालय के पवन सिंह उपस्थित रहे।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें