Friday, May 7, 2021

रक्त क्रांति फाउंडेशन के सदस्य ने 25 वर्षीय महिला को ब्लड डोनेट कर बचाई जान

हिण्डौन - रक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था रक्त क्रांति फाउंडेशन के अध्यक्ष फ़ैज़ान खान ने बताया कि 25 वर्षीय महिला मनीषा, ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव, निवासी नांगल शेरपुर, तहसील टोडाभीम के शरीर में प्लेटलेट्स 8 हजार रह जाने के कारण तुरंत चिकित्सकों ने प्लेटलेट्स की आवश्यकता बताएं ऐसे में परिवार में किसी का भी ब्लड ग्रुप में नहीं होने के कारण जैसे ही सूचना टीम के संचालक अज़हर काजी को लगी।

 उन्होंने हिंडौन सिटी निवासी गुड्डू कुरेशी को बताया और रक्तदाता ने रक्तदान की इच्छा जाहिर की और हिंडौन सिटी से गंगापुर ब्लड बैंक पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने जीवनकाल का पहला स्वैच्छिक रक्तदान कर जान बचाई । रक्त मिलने पर पीड़ित के परिजनों ने रक्तदाता व टीम का आभार व्यक्त किया ।और टीम के कोषाध्यक्ष आकाश जैन ने बताया किसी पूरे राजस्थान में किसी भी जरूरतमंद को ब्लड की जरूरत पड़ेगी तुरंत ब्लड उपलब्ध करवाया जाएगा ।इस मौके पर रक्त कांति फाउंडेशन के संचालक अज़हर काजी, फैजान खान, आकाश जैन, नरेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...