Wednesday, May 5, 2021

सीएम की अपील पर करौली जिले मेंं आमजन ने शादियां सहित अन्य कार्यक्रम किये स्थगित, प्रशासन ने सौंपे प्रशंसा पत्र

 

हिण्डौन निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डा. आनंद अग्रवाल को प्रशंसा पत्र सौंपते हुए हिण्डौन एसडीएम

   करौलीजिले सहित सम्पूर्ण प्रदेेेश मेंं कोरोना संक्रमण के बढते हुए मामलों को देखते हुए आमजन के हित मे शादियां स्थगित किये जाने संबंधी मुख्यमंत्री कि अपील पर शादियों सहित अन्य कार्यक्रमोंं को स्थगित कर कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने मे आमजन आगे आये है। आमजन द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिये जिला प्रषासन द्वारा सराहना कर प्रशंसा पत्र सौंपे गए हैं।

इस संबंध में नादौती मे शंकर लाल मीना निवासी महरो का पुरा ने अपने पुत्र गोविन्द का विवाह, हिण्डौन के डॉ आनंद अग्रवाल ने अपनी बहन की शादी जो 26 मई को होने वाली थी, अभिषेक मीना निवासी मौनापुरा टोडाभीम ने 30 मई को होने वाला विवाह, टोडाभीम निवासी बजरंग सहाय मीना द्वारा 8 मई को अपनी पुत्री रष्मि का होने वाला विवाह, रामसिंह निवासी गांव गादौली उपखंड क्षेत्र करौली ने अपने पुत्र इंजीनियर रूपसिंह मीना की 8 मई को होने वाला विवाह स्थगित कर दिया है, इसके अलावा आगर्री निवासी संतराम मीना ने अपने भाई डॉ महेष मीना का 8 मई को होने वाला विवाह सभी ने वर व वधु की सहमति से स्थगित कर दिया है। जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिये प्रशंसा कर प्रशंसा पत्र भी सौपे गये।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...