हिण्डौन सिटी।कोविड19 संक्रमण के बीच 108 एम्बुलेंस संचालकों के लिए सेवा सारथी संस्थान द्वारा आज शुक्रवार को राजकीय अस्पताल में पीपीई किट,मास्क,मल्टीविटामिन दवा का निशुल्क वितरण किया गया।
संस्थान के कॉर्डिनेटर ओपी मीना व सचिव सुरेंद्र मुदगल ने बताया कि संस्थान द्वारा कोरोना महामारी की शुरुआत में भी जरूरतमन्दों के लिए भोजन पैकेटों का निशुल्क वितरण किया गया था।अध्यक्ष स्वरूपी देवी ने बताया किकोरोना महामारी की दूसरी लहर में कोविड19 से जुड़े मरीजों के लिए सेवारत सरकारी एम्बुलेंस वाहन चालकों,परिचालकों के लिए संस्थान द्वारा पीपीई किट,मास्क,सेनेटाइजर व मल्टीविटामिन दवाईयां निशुल्क वितरित की जा रही है जिसमे शुक्रवार को राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ नमोनारायण मीना,कोविड19 वेक्सिनेशन नोडल प्रभारी डॉ दीपक चौधरी द्वारा सरकारी एम्बुलेंस संचालको को पीपीई किट प्रदान की गई जिसमें करीब 12 किट दिए गए।
उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे मीडिया के माध्यम से आमजन को कोरोना महामारी के प्रति सजग करने में जुटे सभी मीडियाकर्मियों को भी पीपीई किट,मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया जाएगा।इसी के साथ जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जाएगी।उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच कोविड19 मरीजो की सेवा में कार्यरत चिकित्सक,नर्सिंग कर्मी व सफाई कर्मियों ,पुलिस व प्रशासन के कार्यो की भी सराहना की है।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें