अजय शर्मा की रिपोर्ट-
हिण्डौन सिटी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने 7 मई को एक आदेश जारी कर दो आर ए एस अफसरों की सेवाएं अस्थायी रूप से दो जिलों में जिला कलेक्टरों को सौंपी है। इनमें नवलगढ़ एसडीएम अनूपसिंह को करौली जिले में नियुक्त किया गया है।
आरएएस अनूप सिंह
गौरतलब है कि उपखंड हिण्डौन में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ उपजिला कलेक्टर अनूपसिंह को हिण्डौन में व्यवस्था बनाये रखने के लिए विशेष तौर पर भेजा है। विदित रहे कि अनूपसिंह पूर्व में हिण्डौन में तहसीलदार के तौर पर भी काम कर चुके हैं।
अधिकारी अनूपसिंह की गिनती एक कार्य कुशल, पारदर्शी, और जनहितैषी अधिकारी के रूप में होती ही है और इन्हें त्वरित निर्णय लेनेवाले अधिकारी के रूप में भी जाना जाता है।नवलगढ़ में भी अनूप सिंह ने कोरोनाकाल में भारी मेहनत कर व्यवस्थाओं को सुधारा है और शादी विवाह समारोह रद्द करने की सीएम की अपील के बाद अनूप सिंह ने जिन घरों में शादी विवाह होने थे उनकी समझाइश कर विवाह स्थगित करवाये। साथ ही उन्हें प्रोत्साहन प्रमाण पत्र दे कर उनका उत्साह तो बढ़ाया ही बल्कि अन्य लोगों को इससे प्रेरणा भी मिली, तो कई लोगों ने आगे से चल कर अपने परिवार में होने जा रहे विवाह समारोह स्थगित किये। सोमबार को अनूप सिंह ने करौली पहुंच कर जिला कलेक्टर से मिल कर अपना कार्य शुरू कर दिया है।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें