Wednesday, May 12, 2021

कोरोना गाइडलाइन पालना में ईद उल फितर की नमाज घरों पर रहकर अदा करने का लिया निर्णय

 

हिण्डौन। बुधवार शाम 6:00 बजे तहसील कार्यालय में उपखंड अधिकारी सुरेश यादव की अध्यक्षता में मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों की बैठक आयोजित की गई जिसमें कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए ईद उल फितर की नमाज घरों पर रहकर अदा करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल, कोतवाली थानाधिकारी गिर्राज प्रसाद, पूर्व उपसभापति नफीस अहमद, शहर के पेश इमाम हाफिज शफी, जमीअत उलमा ए हिंद के तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन, बफ कमेटी के पूर्व जिला सदर एडवोकेट अता उल हक नूरी, ईदगाह कमेटी के सदर छोटे मुल्लाजी, पार्षद एडवोकेट अब्दुल मुगनी खान, पार्षद एजाज कुरैशी व पार्षद आमीन मनिहार आदि उपस्थित रहे।

बैठक के बाद जमीयत उलमा ए हिंद के तहसील सदर हाफिज बाबुद्दीन ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपने अपने घरों पर रहकर ईद उल फितर की नमाज अदा करने की वीडियो अपील जारी की। 

इसी प्रकार जिला हज कमेटी के सदर एम.इक़बाल बबलू ने बताया कि स्थानीय जामामस्जिद में शहर मुस्लिम समाज के आलिम और जिम्मेदार लोगों की एक बैठक आयोजित कर ईदुल फितर की नमाज पर चर्चा की गई। जिसमें कोरोना माहमारी के चलते राज्य सरकाए द्वारा जारी कोविड 19 की नई गाईड लाईन के मुताबिक ईदगाह में ईद की  सामूहिक नमाज अदा ना कर के अपने अपने घरों में नमाज अदा किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। उक्त बैठक में  मुफ़्ती जाहिद, शहर इमाम हाफ़िज़ मोहम्मद शफी, हाफिज बाबुद्दीन, जिला वक़्फ़ कमेटी के पूर्व सदर एडवोकेट अताउल हक नूरी, ईदगाह वक़्फ़ कमेटी के सदर छोटे खां मुल्ला,जिला हज कमेटी के सदर एम.इक़बाल बबलू,सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित उलेमाओं ने सभी मुस्लिमों से आह्वान किया कि ईदुल फितर की नमाज अदा करने से पहले सभी अपनी अपनी हैसियत के मुताबिक जकात और फितरा अदा कर दें।जिससे कि जो जरुरतमंद हैं उनको उनका हक़ मिल सके।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...