हिंडौन सिटी । कोविड-19 में सहायतार्थ नि:शुल्क ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सेवा की नयी पहल हिंडौन शहर वासियों के लिए कल शुक्रवार से प्रारम्भ की जा रही है।
आश्रम के अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि अपना घर आश्रम हिण्डौन द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन कंस्ट्रेक्टर सेवा प्रकल्प " प्राण वायु आपके द्वार सेवा " का विधिवत शुभारंभ उपजिला कलेक्टर सुरेश चन्द यादव द्वारा 14 मई को प्रातः 10:30 बजे आश्रम परिसर क्यारदा कलां से कोरोना प्रोटोकॉल की पालना में किया जाएगा I आश्रम के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की आश्रम में उक्त प्रकल्प में जन सहयोग से पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाये गए है जो की जरुरतमंदो को आश्रम द्वारा बनाई गयी नियमाबली , शर्तो के आधार पर उपलब्ध होंगे I
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उसी पेसैंट को दिया जायेगा जिसका ऑक्सीजन लेवल 90 से कम होगा। प्रूफ़ के लिये पेसैंट को डॉक्टर की पर्ची के साथ पेसैंट का आक्सीमीटर के साथ एक लगभग 15 sec का वीडियो 9460230010 पर whatsapp पर भेजना होगा उसके बाद ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मॉनिटरिंग कमेटी के भीमसेन गेरा,प्रहलाद कम्पाउंडर , उमेश शर्मा ( जन जाग्रति ) द्वारा आवश्यकता जाचने के बाद ही ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दिया जाएगा जिसकी अधिकतम समय सीमा 5 दिवस रखी गई है ।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें