हिंडौन सिटी। शहर के मोहन नगर स्थित जोशी मार्केट में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान परशुराम जयंती पर अखंड ब्रह्म शक्ति के प्रदेश संयोजक गोपाल शर्मा ने पूजन कर महाआरती का आयोजन किया और भगवान परशुराम से समस्त मानव जाति पर चला आ रहा कोरोना वायरस जैसी महामारी के सकंट से रक्षा करने की प्रार्थना की।
पूजा में राधेश्याम जोशी, गोवर्धन शर्मा, महेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, पंडित मुरली शास्त्री ने मंत्रों से पूजन कराया और सभी से अनुरोध किया कि सावधानी अतिआवश्यक है। कृपया covid-19 का पूरा पूरा ध्यान रखें। मास्क का प्रयोग करें एवं स्वस्थ रहें, और परिवार के साथ ही रहें। भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सतर्कता आवश्यक है। साथ ही समाज के लोगों को घरों पर गाइड लाइन का पालन करते हुए घरों पर ही पूजा के लिए आह्वान किया ।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें