हिण्डौन सिटी। ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए फुलवाडा निवासी शुभम तिवाड़ी को युवा प्रकोष्ठ के तहसील अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया। तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा ने युवा प्रकोष्ठ के नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष शुभम तिवाड़ी को पंद्रह दिवस के अंतर्गत कार्यकारिणी का विस्तार करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बबली चतुर्वेदी, महेश चंद, विशाल, कुलभूषण, महेंद्र विजलवाड़ा, पुनीत , मनीष, हरिओम, चंद्रभान, मनोज आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें