हिण्डौन। देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज विधायक आवास स्थित कार्यालय पर बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।
पूर्व उपसभापति नफ़ीस अहमद ने बताया कि इस अवसर सोशल डिस्टेंस के साथ उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए विधायक भरोसी लाल जाटव ने राजीव गांधी जी को कम्प्यूटर युग का जनक बताया और उनकी शहादत को याद किया। इस अवसर पर उन्होंने विधायक कोष से 1 एम्बुलेंस हॉस्पिटल में कोरोना मरीज़ों के लिए देने की घोषणा की। गौरतलब है कि 1 एम्बुलेंस पहले दी जा चुकी है।
नगरपरिषद सभापति बृजेश कुमार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को युवा हृदय सम्राट बताते हुए कहा कि उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार दिया था।निवर्तमान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू ने राजीव गांधी जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे और उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना देखा था।
देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सोलंकी और शहर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश गुर्जर ने राजीव गांधी जी के बलिदान को कांग्रेस जनों के लिए प्रेरणादायक बताया। उनके द्वारा पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए किए गए कार्यो को भी याद किया गया।
श्रद्धांजलि सभा के दौरान राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और इस अवसर पर आयोजित 2 मिनट के मौन के दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया की आत्मा की शांति के लिए भी प्रार्थना की गई तथा उनके निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इस अवसर पर राहगीरों को मास्क वितरण करते हुए कोरोना महामारी से सतर्क रहने की अपील की गई तथा गरीबों को खाने के पैकेट बांटे गए।कार्यक्रम में रामचरण खुरसटपुरा, नरसी पाराशर, राजेश जांगिड़, राजेश जाटव, मदन सिंह, नरेश कुमार व मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें