पत्रकार प्रमोद तिवाड़ी की रिपोर्ट-
सूरौठ। कस्बे में परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। कोरोना गाइडलाइन की वजह से ब्राह्मण समाज के लोगों ने क्षेत्र में कहीं भी परशुराम जयंती पर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया।
विप्र बंधुओं ने अपने अपने घरों पर विधि विधान से भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। कस्बे में मरघट चौराहे के पास स्थित सीताराम जी के मंदिर में चौबीसा ब्राह्मण समाज के मीडिया प्रभारी प्रमोद तिवाड़ी, ब्राह्मण समाज के सक्रिय सदस्य रामप्रताप पाराशर, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के युवा जिलाध्यक्ष गौरव पाराशर आदि ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर भगवान परशुराम की तस्वीर के सामने दीप जलाकर पूजा अर्चना की तथा भगवान परशुराम की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर भगवान परशुराम से लोगों को कोरोना महामारी से मुक्त करवाने की मनौती मांगी गई। इसी तरह तहसील क्षेत्र के जटवाड़ा, हुक्मी खेड़ा, सोनपाल का पुरा, भुकरावली, सौमला, सौमली सहित कई गांवों में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की विधि विधान से पूजा अर्चना की।ब्राह्मण समाज चौबीसा क्षेत्र के सक्रिय सदस्य राजगिरीश सहारिया ने बताया है कि सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइनपालन करते हुए जटवाड़ा सहित कई गांवों में ब्राह्मण समाज के लोगों ने परशुराम के चित्र पटेल के सामने दीप एवं माला पहनाकर विधि विधान से मंत्र उच्चारण किए। परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर मिठाई वितरित की गई। कस्बा सूरौठ में कामदारजी की हवेली के पास आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास सहित काफी लोगों ने परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर घरों में दीपक जलाए तथा सुख शांति की मनौती मांगी।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें