Tuesday, May 25, 2021

हिण्डौन नगरपरिषद सभापति ने पार्षदों को मास्क, सेनेटाइजर आदि किए वितरित

 हिण्डौन। नगरपरिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जाटव एवं आयुक्त कीर्ति कुमारी कुमावत ने सभी पार्षदों को आज ऑक्ससिमिटर,मास्क, सेनेटाइजर, आदि वितरित किए।

पार्षद अजय मावई ने बताया कि आज नगरपरिषद के सभापति ब्रजेश कुमार जाटव ने हिण्डौन नगरपरिषद के सभी पार्षदों को ऑक्सिमिटर ,सेनेटाइजर, मास्क वितरित किये। इस अवसर पर सभापति ब्रजेश जाटव ने सभी पार्षदों को कोरोना से सावधानी पूर्वक वार्डो के लोगों की मदद करने एवं अपने अपने वार्डो में ज्यादा से ज्यादा लोंगो को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने को कहा । 

आयुक्त कीर्ति कुमारी ने सभी वार्ड  पार्षदों से कहा कि अपने अपने वार्डो में लोगों को मास्क लगाने को कहें एवं बिना किसी काम के घर से बाहर ना निकलें। इस दौरान पार्षद इमरान सैफी, पार्षद प्रतिनिधि गोपेन्द्र पावटा, पार्षद अश्विनी कुमार,पार्षद संजय जाटव, आमीन मनिहार,लोकेश कुमार,एजाज कुरेशी,भारत कुमार,भूपेंद्र शर्मा, दिलीप धाकड़,राहुल हरसाना,पार्षद प्रतिनिधि भगवान सिंह, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, पार्षद प्रतिनिधि पीर मोहम्मद, उपस्थित रहे।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें  

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...