हिंडौन सिटी। पीड़ित मानव सेवा का पावन तीर्थ स्थल "अपना घर आश्रम" द्वारा कोविड-19 में आवश्यकता वाले मरीजों को निःशुल्क ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने की सेवा प्रकल्प में पांच मशीनों का शुभारंभ उप जिला कलैक्टर सुरेश चंद्र यादव द्वारा विधिवत पूजा के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । उप जिला कलेक्टर ने अपनाघर आश्रम द्वारा कोरोना काल में चलाई गई विशेष मुहिम की भरपूर प्रसंशा की।
फोटो- रोगी के घर आक्सीजन मशीन लगाते हुए
अपना घर आश्रम अध्यक्ष राकेश गोयल ने बताया कि पीड़ित मानव सेवा ही ईश्वरीय सेवा के उद्देश्य को लेकर कार्यरत अपना घर आश्रम द्वारा आक्सीजन कंसंट्रैटर सेवा प्रकल्प में तहसील सुरौठ के द्वारा दो आक्सीजन कंस्ट्रेक्टर, शहर गुरूद्वारा के अध्यक्ष भोलाराम चोटमुरादा एवं कल्ला टाल द्वारा एक आक्सीजन कंस्ट्रेक्टर, मंजीत मुदगल, स्व.सुमन देवी ऑवराय, श्री श्याम इंडस्ट्रीज, अवतार मेडिकल, सुनीता चौधरी एवं गुप्तदान स्वरूप इस प्रकल्प में आमजन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। शुभारम्भ के पश्चात आश्रम द्वारा एक आक्सीजन मशीन बर्धमान नगर इस्थित कोविड महिला को लगाई गई।
इस दौरान कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए सचिव अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरसी लाल गुप्ता, एम युनिस , सुबोध जैन, कमलेश गेरा, मनीष बंसल, उमेश शर्मा, प्रहलाद कम्पाउन्डर, भीमसेन गेरा, चंद्रभान चोटमुरादा, राजेश शर्मा, मोहित मित्तल, नरेश रामपुरा मौजूद रहे।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें