पत्रकार प्रमोद तिवाड़ी की रिपोर्ट-
सूरौठ। क्षेत्र में ईद का त्यौहार शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कोरोना महामारी की वजह से घरों पर ही ईद का त्यौहार मनाया। ईद के मौके पर हिंदू समाज के लोगों ने कस्बे की दोनों मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओं का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया।
ईद के मौके पर सूरौठ के पूर्व सरपंच अनिल तिवाड़ी, हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता बबलू तिवाड़ी, राहुल प्रियंका गांधी सेना के जिला मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर आदि ने कस्बे के बाजार में स्थित नूरानी मस्जिद के मौलाना मुख्त्यार खान एवं बस स्टैंड पर स्थित मोहम्मदिया मस्जिद के हाफिज उबैदुल्ला खान का साफे एवं मालाएं पहनाकर सम्मान किया एवं सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश की। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह ध्यान रखा गया।
विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें