Friday, May 14, 2021

नवलगढ़ एसडीएम ने हिण्डौन में थाना प्रभारियों से मुलाकात कर कोरोना व्यवस्थाओं पर की विस्तृत चर्चा

व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार के लिए हिण्डौन क्षेत्र के लिए विशेष ड्यूटी में लगाये गए हैं नवलगढ़ उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह

हिण्डौन सिटी। कोविड 19 की  जारी गाईडलाईन के मुताबिक व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार के लिए हिण्डौन क्षेत्र के लिए विशेष ड्यूटी में लगाये गए नवलगढ़ उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह से आज कोतवाली थाना इंचार्ज गिर्राज सिंह और नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने आज औपचारिक मुलाकात कर कोरोना व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।

   कोतवाली थाना प्रभारी गिर्राज सिंह ने शहर की सब्ज़ी मंडी में जगह की कमी के चलते सब्ज़ी मंडी अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने का सुझाव दिया। उन्होंने शहर में भीड़भाड़ रोकने के लिए प्रमुख निकास मार्गों पर बेरिकेडिंग कर वाहनों का आवागमन रोके जाने और फालतू घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही करने की बात कही।

 नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश मीणा ने अपने थाना क्षेत्र में बेमक़सद आवागमन कर रहे वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान करने की कार्यवाही की बात कही। उन्होंने बताया कि कोरोना गाईड लाइन की सख्त पालना अमल में लाई जा रही है। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनूप सिंह ने दोनों अधिकारियों से कोरोना गाईडलाईन की सख्ती से पालना कराए जाने और व्यवस्थाओं में और सुधार के लिए दोनों थाना प्रभारियों से चर्चा की। इससे एक दिन पूर्व अनूपसिंह ने राजकीय चिकित्सालय का भी दौरा कर वहां  की व्यवस्थाओं को देखा।

 विज्ञापन- जयपुर की सबसे प्राईम लोकेशन टोंक रोड पर एयरपोर्ट के पास जेडीए एप्रूव्ड विकसित टाऊनशिप में लक्जरी विला का सपना करें साकार,  Call, WhatsApp on  8696169631


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...