Saturday, May 8, 2021

इस तरह ग्रहों के गोचर से थम जाएगी कोरोना मामलों की स्पीड , ज्योतिषी पंडित लक्ष्मीनारायण पाठक ने कही ये बात

 

      ज्योतिषी पंडित लक्ष्मी नारायण पाठक -

जयपुर। 2 जून 2021 को जैसे ही मंगल ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे वैसे ही कोरोनावायरस की स्पीड भी थम जाएगी, यह फलादेश सुप्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित लक्ष्मी नारायण पाठक ने वर्तमान में चल रहे ग्रहों के गोचर को देखते हुए दिया है।ज्योतिषी पाठक ने मीडिया को आगे बताया कि 1 अप्रैल 2021 से नवांश में राहु शनि और मंगल की युति एक साथ मिथुन राशि में बनने से भारत में यह भयावह स्थिति बनी। ऐसा ही संयोग नवंबर 2019 में बना था उस समय चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस की त्रासदी हुई। फर्क इतना है उस समय सीधे गोचर में यह योग बना और अब नवांश गोचर में यह योग बना है।

22 फरवरी 2021 को मंगल देव ने जब राहु से युति की तभी से इस योग का धीरे-धीरे बनना आरंभ हो गया । 31 मार्च 2021 को बुध ग्रह के नीच के होने से  कोरोनावायरस को गति मिलने लगी। रोग ज्योतिष के अनुसार बुद्ध ग्रह जो कि श्वसन क्रिया का स्वामी है और मंगल मांसपेशियों का रक्त का तथा फेफड़ों का स्वामी है।

इन दोनों ग्रहों की स्थिति नकारात्मक होने से अचानक ही 1 अप्रैल से भारत में स्थिति अचानक बिगड़ने लगी। 1 अप्रैल को नवांश में राहु मिथुन राशि में उच्च अवस्था में आ गया और राहु के साथ में मंगल शनि भी आ गए। मंगल जो कि युवाओं का ग्रह है शनि ग्रह जो ग्रामीण सभ्यता का स्वामी ग्रह होने से इस बार ग्रामीण और युवा इस वायरस की चपेट में आ गए और जो कोरोनावायरस अभी तक गांवों में नहीं पहुंचा था इस बार इन योगो के प्रभाव से गांवों तक भी पहुंच गया। 13 अप्रैल को मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश तथा 16 अप्रैल को बुद्ध ग्रह का मेष राशि में प्रवेश होने से  मंगल बुध का राशि परिवर्तन योग बन गया ‌। अर्थात बुध की राशि में मंगल तथा मंगल की राशि में बुध सरल भाषा में इसको इस प्रकार समझे की मंगल जो अग्नि का ग्रह है वह वायु तत्व की राशि में तथा बुद्ध जो वायु तत्व की राशि का स्वामी है वह अग्नि की राशि में विराजमान हो गया । सूर्य देव 14 अप्रैल की सुबहा से मेष राशि में आ गए  सूर्य देव जो कि अग्नि का ग्रह है। (अग्नि का अग्नि से मिलन तथा अग्नि का वायु से मिलन ) यही कारण है कि अचानक ही वायु की कमी अर्थात ऑक्सीजन की कमी देखने को मिली। नवांश मे स्थापित शनि राहु मंगल की युति, बुध मंगल का राशि परिवर्तन 29 मई से लेकर 2 जून के बीच में हट जाएगा और भारत से यह संकट के बादल भी छठ जाएंगे और पूर्व की तरह सकारात्मक वातावरण बन जाएगा। इधर ज्योतिषी ने आमजन से अपील की है लोग सकारात्मक सोच रखें और अभी अपने घरों में रह कर ही सरकारी गाईडलाईन, नियमों का पालन अवश्य करें।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, विला, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें 



                      

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...