Tuesday, May 18, 2021

आरएएस अनूप सिंह ने हिण्डौन में कई जगह कोविड इंतजामो का किया निरीक्षण

 

हिण्डौन सिटी। नवलगढ़ उपजिला कलेक्टर एवं हिण्डौन उपखंड में कोरोना व्यवस्थाओं में सुधार और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए विशेष तौर पर लगाये गए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अनूप सिंह ने शहर में कई जगह कोविड इंतजामो का निरीक्षण किया। उन्होंने क्यारदा स्थित अपना घर आश्रम का भी निरीक्षण कर वहाँ भर्ती प्रभुजीयों से मिल कर उनके हाल चाल जाने।

 इस अवसर पर अपना घर अध्यक्ष राकेश गोयल , सचिव अशोक गुप्ता एवं रीको मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल बब्लू भी मौजूद रहे। अपना घर के राकेश गोयल और अशोक गुप्ता ने अनूपसिंह को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में अपना घर मे कुल 75 जने भर्ती हैं।अनूप सिंह ने आश्रम में उपस्थित प्रभूजी से बात कर उनके हाल चाल जाने, और अपना घर के संचालकों से उनके कोरोना वेक्सीन लगाए जाने के बारे में जानकारी ली। जिस पर अपना घर के अध्यक्ष और सचिव ने उन्हें बताया कि उनके वेक्सीनेसन के लिए प्रशासनिक और चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेज रहे हैं, ताकि उनका जल्द से जल्द टीकाकरण करवाया जा सके। उन्होंने कोविड प्रभारी अनूप सिंह को भी इस बारे में  पत्र देते हुए अपना घर मे भर्ती सभी लोगों और अपना घर स्टाफ को जल्द से जल्द टीकाकरण करवाये जाने में सहयोग मांगा। 

अनूप सिंह ने भी अति शीघ्र टीकाकरण करवाने के साथ आश्रम की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आश्रम की गतिविधियों की तारीफ की। इस अवसर पर अपना घर पदाधिकारियों ने परम्परागत ढंग से उनका स्वागत भी किया।

विज्ञापन - जयपुर में जल्द ही वाटिका रोड, नेवटा व सिरसी रोड की प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें  

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...