Wednesday, June 30, 2021

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम हिण्डौन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

हिण्डौन सिटीराजस्थान सरकार द्वारा समान पात्रता परीक्षा एवं राजस्व विभाग में तहसीलदार पद पर पदोन्नति जारी रखे जाने के संबंध में हिण्डौन ब्लॉक के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए मंगलवार को उप जिला कलक्टर अनूप सिंह को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।

ज्ञापन प्रस्तुत किए जाने के उपरांत कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 23.06.2021 को समान पात्रता परीक्षा के संबंध में जारी किए गए आदेश की होली जलाकर भी कर्मचारियों ने अपना प्रतिरोध जाहिर करते हुए सरकार से मांग की कि वह इस आदेश से पैदा हुई विसंगति का समाधान कनिष्ठ सहायक की योग्यता स्नातक के आदेश जारी कर संवर्ग को न्याय प्रदान करे । ज्ञापन प्रस्तुत करते समय काफी संख्या में ब्लाक के मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह राजावत ,महामन्त्री प्रसून जैन ,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पाठक,गोबिंद गुप्ता,अरुण कुमार शर्मा,केशव कुमार, हरिशंकर शर्मा,बच्चु सिंह,वीरेंद्र कुमार,लोकेश सुमन,गोबिंद शर्मा,श्रीकृष्ण, घनश्याम,उदय सिंह, गोविंद खंडेलवाल,दयावती जैन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।


विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें


Tuesday, June 29, 2021

हिण्डौन उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह ने रीको उद्योग मंडल भवन पर कोरोना वेक्सीन कैम्प का किया निरीक्षण

 हिण्डौन सिटीकोरोना वेक्सीनेसन के प्रति लोगों का रुझान धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। लोगों की मांग पर उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक हफ्ते में ही मंगलवार को दूसरी बार वेक्सीनेसन कैम्प आयोजित करवाया गया। जहां  198  लोगों ने कोरोना वेक्सीन लगवा कर इस गंभीर बीमारी के प्रति लड़ाई लड़ने की प्रतिबद्धता दिखाई। स्वयम उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह और कोविड प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने कैम्प में पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा और जनता में वेक्सीन के प्रति बढ़ रहे रुझान पर प्रसन्नता भी जाहिर की।

                 रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बब्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि   रीको में तीसरी बार उद्योग मंडल भवन पर आयोजित इस केम्प में उद्यमियों उनके परिजनों तथा रीको क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के अलावा रीको के पास स्थित रेलवे कॉलोनी के लोगों ने भी कैम्प में पहुंच कर वेक्सीन लगवाई। इस बार  वेक्सीन लगवाने वालों में महिलाओं की तादाद ज्यादा रही।उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील की की आप अपने समस्त परिजनों, पड़ौसियों और मिलने वालों को वेक्सीनेसन के प्रति जागरूक करें । ताकि भविष्य में सम्भावित तीसरी लहर के आने से पहले ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण से कोरोना की लहर को रोका जा सके। डॉक्टर दीपक चौधरी ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि प्रशासनिक स्तर पर ज्यादा आए ज्यादा वेक्सीन की व्यवस्था कर हिण्डौन के लोगों को वेक्सीन लगवा सकें। उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह भी इस मामले में पूरी मोनिटरिंग कर रहे हैं। और जहां जरूरत होगी वेक्सीनेसन के लिए कैम्प लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर उद्योग मंडल भवन पर रीको उद्यमियों ने उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह और कोविड प्रभारी दीपक चौधरी का साफा बंधवा कर फूलमालाओं के साथ स्वागत भी किया। इस अवसर पर रीको उद्योग मंडल के अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल, महामंत्री विनोद शर्मा, रीको के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बब्लू, ओमप्रकाश शर्मा , व्यवस्थापक हाकिम सिंह गुर्जर सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।

Friday, June 25, 2021

प्रेस क्लब में वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर का शुभारम्भ

 

जयपुर, 25 जून। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से क्लब सभागार में शुक्रवार को वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर-2021 का विधिवत शुभारम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ सूचना आयुक्त नारायण बारेठ एवं वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष ईशमधु तलवार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष  दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शिविर 25 से 4 जुलाई 2021 तक आयोजित किया गया है। शिविर में योग, लोकनृत्य, कथक, नाटक, वेस्टर्न डांस एवं ड्राईंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में योग जितेन्द्र शर्मा, लोकनृत्य एवं कथक पण्डित राजेन्द्र राव, नाट्य प्रशिक्षण हेमन्त थपलियाल एवं मनोज स्वामी वेर्स्टन डांस दामिनी शर्मा तथा ड्राईंग गोपाल भारती द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होनें बताया कि वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर में प्रशिक्षणार्थी दो विधाओं में प्रशिक्षण ले सकते है। रविवार, 4 जुलाई 2021 को शिविर का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मांगी लाल पारीक, ओमवीर भार्गव, आयोजन समिति राजेन्द्र शर्मा, विजेन्द्र जासवाल, सहित अन्य उपस्थित थे।

Thursday, June 24, 2021

जयपुर में ईकोलोजिकल जोन में आठ बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने किया विफल

 रामगढ बांध के बहाव क्षेत्र को कराया अतिक्रमण मुक्त 

सड़क सीमा में आ रहे अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त 

जयपुरजयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा गुरूवार को कार्यवाही करते हुए ग्राम लुणियावास खोरी रोपाड़ा के पास ईकोलोजिकल जोन में करीब आठ बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। रामगढ बांध के करीब तीन किलोमीटर तक के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही सड़क सीमा में आ रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार में ईकोलोजिकल जोन ग्राम लुणियावास खोरी रोपाडा के पास खसरा नं. 743, 744, 753, 754, 756, 757, 758 में करीब 08 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर श्याम विहार के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के बनाई गई ग्रेवल रोड, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि अवैध निर्माणों को दो बार 05.09.2020 व 21.09.2021 को ध्वस्त किया गया था उक्त भूमि पर पुनः अवैध कॉलोनी बसाने के लिये प्रारम्भिक स्तर पर निर्माणाधीन डुप्लेक्सनुमा 05 निर्माणों व अन्य निर्माण को प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 24.06.2021 को जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। 

उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन (चतुर्थ) प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 04, 09 स्थानीय पुलिस थाना कानोता का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। 

कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने के सबंध में विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जोन उपायुक्त-10 को पत्र लिखा गया है। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही हैं। ताकि अवैध कॉलोनी बसाने की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश स्थापित हो।

उन्होंने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार ग्राम जमवारामगढ के खसरा नं. 162 रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में करीब एक किमी तक अतिक्रमण कर बनाई गई पत्थरों की कच्ची-पक्की बाउण्ड्रीवाल, मिट्टी क डोल, तारबंदी इत्यादि अवैध निर्माण/अतिक्रमण को जोन 13 के राजस्व  व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहातया से ध्वस्त किया गया। ग्राम जमबवारामगढ में अवस्थित मालियों की ढााणी में रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में करीब 1.5 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये पशुओं के बाड़े, मिट्टी के डोल, लकड़ी-छड़ियॉ इत्यादि डालकर किये गये अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से हटवाया गया। 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि ग्राम मेघराजसिंहपुरा में रामगढ़ बॉध के बहाव क्षेत्र में खसरा नं. 101 में करीब आधा किमी तक अतिक्रमण कर बनाये गये मिट्टे के डोल, लकड़ी-छड़ियां इत्यादि डालकर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया गया तथा इसी के आगे मेघराजसिंहपुरा में 200 मीटर तक चार स्थानों पर मिट्टी के ढेर लगाकर व पत्थर डालकर किये गये अतिक्रमणों को जोन 13 के राजस्व  व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रामगढ़ बॉध के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, 02  व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी शाखा की मदद से प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

दस्ते द्वारा जोन-02 के क्षेत्राधिकार विद्याधर नगर में अम्बाबाड़ी के पास ए.डब्ल्यू.एच.ओ. कॉलोनी में सड़क सीमा पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाये गये झोपड़ीनुमा गार्डरूम जो की प्याउ के रूप में संचलित किया जा रहा था जिसे जोन-02 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-02 स्थानीय पुलिस थाना विद्याधर नगर का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Sunday, June 20, 2021

जयपुर में जेडीए स्वामित्व की 5 करोड रुपए की बेशकीमती भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

 


जयपुर, 20 जूनजयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा रविवार को कार्रवाई करते हुए जोन-4 में जेडीए स्वामित्व की 5 करोड रुपए की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।  

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-4 के क्षेत्राधिकार में होटल क्लार्क्स आमेर के पीछे चंद्रकला कॉलोनी मे जेडीए स्वामित्व के 2 रिक्त भूखंड संख्या 4 व 5 की करीब 625 वर्ग गज क्षेत्रफल भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए दरवाजे रहित खंडरनुमा कोठरियों को जोन के राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 

उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड रूपए है, भूमि पर जेडी संपत्ति के बोर्ड भी लगवाए गए हैं। जेडीए द्वारा उक्त कालोनी में जेडीए स्वामित्व के शेष भूखंडों में रहवास युक्त आवास व फैक्ट्री के अतिक्रमण पर अग्रिम विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त कार्यवाही में उप नियंत्रक प्रवर्तन चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन -4, 8, पीआरएन उत्तर, स्थानीय पुलिस थाना जाप्ता, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, गार्ड, लेबर एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई।

सक्षम स्थापना दिवस पर नेत्र जांच शिविर में 113 मरीजों की हुई नेत्र जांच

 


हिंडौन सिटीदिव्यांग सेवा समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम संस्था के स्थापना दिवस के  अवसर पर पूरे देश मे 20 जून से 27 जून तक सेवा सप्ताह के रूप में सेवा कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जा रहा है उसी क्रम में 20 जून रविवार को देव दृष्टि आई हॉस्पिटल हिंडौन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें 113  मरीजों ने अपने नेत्रों की जांच करा कर परामर्श लिया। 

कार्यक्रम संयोजक दिनेश गुप्ता व रविंद्र अग्रवाल ने बताया कि  सक्षम जयपुर प्रांत सचिव सुनील सिंघल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कांत शर्मा, गोविंदम नर्सिंग महाविद्यालय निदेशक गजानंद शर्मा ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। सक्षम जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता व उदित जैन ने बताया कि निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 113 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण कांत शर्मा व सुनील सिंघल ने दिव्यांगों को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने के लिए  सक्षम संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए सभी से नेत्रदान का संकल्प लेने का आह्वान किया। शिविर में डॉ दीपक चौधरी, नरेंद्र एरन, भारत विकास परिषद प्रांतीय पदाधिकारी मनीष आर्य, सुबोध जैन, सुनील कंबलवाल, वेदप्रकाश गोयल, सरिता अग्रवाल,  सुषमा जैन, पायल जैन भी उपस्थित रहे।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड के पास वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें

Saturday, June 19, 2021

जेडीए के प्रवर्तन दस्ते की बडी कार्रवाई, जयपुर में 5 मंजिला बिल्डिंग में 32 फ्लैट्स को किया सील



जयपुरजयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शनिवार को बडी कार्रवाई करते हुए जोन-08 में दो भूखण्डों को संयुक्त कर 05 मंजिला बिल्डिंग में अवैध रूप से बनाए गए 32 फ्लैट्स को सील किया गया। 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-08 के क्षेत्राधिकार स्थित सांगानेर कल्याणपुरा के पास प्लाट सं 10 व 11 मौजी विहार में जविप्रा की अनुमति व स्वीकृति के बिना दोनों भूखंडों को संयुक्त कर लगभग 630 वर्ग मीटर में जीरो सैटबैक पर दो मंजिला निर्माणाधीन होने पर दिनांक 11.01.2021 को धारा 32,33 जेडीए एक्ट का नोटिस देकर निर्माण कार्य रूकवाया जाकर अवैध निर्माण हटवाने हेतु पाबंद किया गया था। समय-समय पर निर्माण में प्रयुक्त औजार-उपकरणों की जब्तियॉ की गई। किन्तु कोरोनाकाल का फायदा उठाकर व्यवासायिक उपयोग हेतु 5 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कर 32 फ्लैट्स का अवैध निर्माण करने पर बिल्डिंग को जेडीए एक्ट की धारा 34(क) के तहत सीढ़ियों, लिफ्ट की जगह, प्रवेश द्वार आदि को इटों की चिनाई व गेट पर तालो इत्यादि से सील किया गया। उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन प्रथम एवं द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-8, 14, 11 व पीआरएन साऊथ, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, लेबर गार्ड एवं जोनं-08 के राजस्व स्टॉफ की सहायता से प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई।







Thursday, June 17, 2021

प्रमुख शासन सचिव यूडीएच ने ली बैठक, प्रशासन शहरों के संग अभियान में एक लाख से ज्यादा पट्टे जारी किए जाने के निर्देश

 

जयपुर। प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग कुंजी लाल मीणा की अध्यक्षता में जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की उपस्थिति में जेडीए के मंथन सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल की संकल्पना के तहत 02 अक्टूबर, 2021 से आरम्भ होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वीकृत योजनाओं की संख्या, योजनाओं में पट्टे देने से शेष रहे भूखण्डों की संख्या एवं मंदिर माफी की भूमि पर स्थित योजनाओं, अस्वीकृत योजनाओं में प्रस्तुत नक्शों की संख्या, नक्शों के अनुसार भूखण्डों की संख्या, बसी हुई योजनाओं की संख्या, बसी हुई योजनाओं के अनुसार भूखण्डों की संख्या, 90बी/90ए हो चुकी योजनाओं के नक्शों की संख्या एवं इसके अनुसार कुल भूखण्डों की संख्या केे बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 

उन्होंने गृह निर्माण सहकारी समितियों की जिन योजनाओं का अभी तक नियमन नहीं हुआ, उनके कारणों पर भी अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। मीणा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में जोनवार जारी किए जाने वाले पट्टों के संबंध में संबंधित जोन उपायुक्तों से विस्तृत जानकारी ली। 


जिन योजनाओं में राजस्थान आवासन मण्डल से एनओसी प्राप्त की जानी है। ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए सचिव-जेडीए, सचिव-राजस्थान आवासन मण्डल, संयुक्त सचिव-यूडीएच की एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। 

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया गया कि 02 अक्टूबर, 2021 से आरम्भ होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में तीन प्रकार की योजनाएं वगीकृत कर शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अनुमोदित योजनाएं, गैर-अनुमोदित योजनाएं एवं 90ए/90बी अनुमोदित योजनाएं शामिल हैं। 

जविप्रा में 1904 योजनाएं स्वीकृत है, जिनमें लगभग 86 हजार भूखण्डों के पट्टे दिए जाने है। अस्वीकृत योजनाओं में लगभग एक लाख भूखण्डों के पट्टे दिए जाने शेष है। 1430 योजनाएं 90ए/90बी हो चुकी है परन्तु इन योजनाओं के ले-आउट प्लान अनुमोदित नहीं है, जिनमें करीब 41 हजार भूखण्डों के पट्टे दिए जाने शेष है। मीणा ने जयपुर विकास प्राधिकरण को 02 अक्टूबर, 2021 से आरम्भ होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान में एक लाख से ज्यादा पट्टे जारी किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्तगणों को राजस्व अर्जित लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश भी दिए। 


प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास विभाग ने मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं एवं जन घोषणाओं को भी निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने 07 ट्रेफिक लाईट मुक्त चौराहो, उत्तरी रिंग रोड, राजस्थान इंटनेशनल सेंटर, सिविल लाईन्स आरओबी, रामनिवास बाग अंडरग्राउण्ड पार्किंग, महात्मा गांधी म्यूजियम एवं सिल्वन पार्क आदि प्रोजेक्ट्स के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए प्रोजेक्ट्स तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। 

बैठक में जेडीए सचिव, पुलिस अधीक्षक, निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एवं द्वितीय, निदेशक आयोजना, निदेशक वित्त, अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी, अतिरिक्त आयुक्त पीआरएन, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन उपस्थित रहे एवं जेडीए के वरिष्ठ अधिकारीगण वर्चुअल रूप से जुडे।

जयपुर में आइकॉन संस्थान ने 1100 पौधे लगाने का लिया संकल्प

 


जयपुर।  गलता घाटी में आइकॉन संस्थान की ओर से  7 दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम का  शुभारंभ किया गया। संस्थान के अध्यक्ष सोनू सैनी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और ऑक्सीजन की कमी इस कोरोना काल में देखने को मिली है। आक्सीजन का महत्व और लोगो मे जागरूकता के लिये पूरी गलता घाटी में 7 दिन के अंदर 1100 पौधे लगाये जाएंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 121 पौधे लगाए गए और साथ मे उनको नियमित रूप से सींचने और उनकी देख रेख का संकल्प लिया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय शर्मा, करण, मनीष,पवन,योगेश सैनी, शिवम मोदी, सुरेश, शुभम जांगिड़,यशवंत शर्मा,आरुष शर्मा आदि मौजूद रहे।

एसडीएम ने मुस्लिम समाज के लोगों से बेहिचक वेक्सीनेसन करवाने की अपील की

 नव नियुक्त एसडीएम अनूप सिंह ने आज मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों और उलेमा हजरात के साथ बैठक की

अजय शर्मा की रिपोर्ट-✍️

हिण्डौन सिटी। उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह ने आज गुरुवार को शहर के मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों और उलेमा हजरात के साथ बैठक कर मुस्लिम समाज मे कोरोना वेक्सीन के कम लगने और समाज मे वेक्सीन के प्रति फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान हिण्डौन ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम सिंहल और कोविड प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने  वेक्सीन के बारे में समाज मे फैल रही कई भ्रांतियों का जिक्र करते हुए वेक्सीन के साईड इफ़ेक्ट की बात बताई, जिस पर डॉक्टर श्याम सिंहल, और डॉक्टर दीपक चौधरी ने इन सभी भ्रांतियों के बारे में खुल कर समझाया और मुस्लिम समाज के लोगों से बेहिचक वेक्सीनेसन करवाने की अपील की।

उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह ने उपस्थित मुस्लिम गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वेक्सीनेसन के लिए आप लोग समाज के लोगों को जागरूक करें। वेक्सीन नहीं लगने की वजह से विदेश जाने या दूसरे राज्य में जाने पर आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना पड़ेगा। और भी कई सरकारी सुविधाओं से वेक्सीन के अभाव में परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। अतः बेहिचक वेक्सीन लगवाएं। ताकि स्वयं एवं परिवार के लोग सुरक्षित रहें। उपजिला कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जहां जरूरत होगी  कोरोना वेक्सीनेसन के कैम्प लगवा दिए जाएंगे।उप जिला कलेक्टर ने कोरोना के तीसरे दौर की संभावना जताते हुए सभी को इससे सतर्क रहने और कोरोना की दोनों डोज लगवाने के बाद खतरे की कम संभावना रहेगी।उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वेक्सीन से बुखार या दर्द कुछ समय के लिए रहे पर यह भी जरूरी नहीं कि सभी लोगों के साथ ऐसा ही हो।इस अवसर पर जिला हज कमेटी के सदर एम. इक़बाल बबलू,मुफ़्ती अब्दुल हमीद, मिर्जा मुश्ताक अहमद,मुफ़्ती इमरान, उलेमा काउंसिल के सदर कारी नईम,पार्षद इमरान सैफी, पार्षद कमरुद्दीन, सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल वाशिद, मुनीम खां, पीलू वाली मस्जिद के अंसार अहमद,हाफिज गयूर अहमद,राउद्दीन कुरैशी,सिराज सैफी, फारुख मनिहार,उमर दराज, मोहम्मद आरिफ सहित कई मुस्लिम गणमान्य बैठक में उपस्थित रहे।

Wednesday, June 16, 2021

बार एसोसिएशन ने एसडीएम सुरेश यादव को दी विदाई, किया स्वागत

हिंडौन सिटी। उपजिला कलेक्टर सुरेश यादव का स्थानांतरण हो जाने पर बार एसोसिएशन हिंडौन की ओर से उनका स्वागत कर विदाई दी गई।  अध्यक्ष विजेंद्र सिंह गुर्जर ने उपजिला कलेक्टर सुरेश यादव को माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। प्रवक्ता बार एसोसिएशन हिंडौन महेश गोयल एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि  उनका कार्यकाल शानदार रहा और उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनकर उनकी समस्याओं का समय पर निराकरण किया।और वकीलों के साथ अच्छा व्यवहार भी रहा। इस अवसर पर बार एसोसिएशन हिंडौन के एडवोकेट सैलेंद्र जैन, गोविंद गुप्ता, रघुवीर सिंह, अशोक बैसला आदि उपस्थित रहे l


Tuesday, June 15, 2021

रीको औद्योगिक क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और संदिग्धों की भी धर पकड़ की जाएगी- हिण्डौन डीएसपी

पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल और नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा ने उद्यमियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के मुद्दों पर खुल कर चर्चा की।

हिण्डौन सिटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र में आज पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल और नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा ने उद्यमियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के मुद्दों पर खुल कर चर्चा की। बैठक में उद्यमियों ने भी खुल कर अपनी परेशानियों और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने, चोरियों की रोकथाम, व अन्य पुलिस व्यवस्था से जुड़े मसलों पर विचार विमर्श किया। रीको मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को रीको उद्योग मंडल भवन पर हुई इस बैठक में उद्योग मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सिंघल ने पुलिस उप अधीक्षक और नई मंडी थाना प्रभारी को क्षेत्र की पुलिस व्यवस्था के साथ जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि  रीको क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। अक्सर फैक्ट्री के अंदर से मोबाईल चोरी होते रहते हैं। इसके अलावा स्टोन इकाइयों में केबल चोरी, अन्य छोटे मशीनरी उपकरणों की चोरी की घटनाएं आम हैं।पुलिस गश्त की भी कमी है।महामंत्री विनोद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि अक्सर कचरा बीनने के बहाने महिलाएं रिक्शा आदि ले कर सुबह अंधेरे आतीं हैं और फैक्टरियों में से कीमती सामान उठा ले जाती हैं। एम इक़बाल बबलू ने रीको क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी पर स्थायी रूप से स्टाफ नियुक्त करने की मांग की। इसके अलावा भीम सिंह चौधरी, सुरेश खंडेलवाल, महेश धाकड़, आदि उद्यमियों ने भी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल और नई मंडी प्रभारी ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ना सिर्फ गश्त बढ़ाई जाएगी बल्कि क्षेत्र में संदिग्धों की भी धर पकड़ की जाएगी। रीको पुलिस चौकी पर भी पूरा जाप्ता शीघ्र ही तैनात कर दिया जाएगा। रीको क्षेत्र में जगह जगह बीट कांस्टेबल और अधिकारी के नम्बर दीवारों पर लिखवा दिए जाएंगे, जिससे किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने में लोगों को आसानी हो। दोनों पुलिस अधिकारियों ने रीको क्षेत्रीय प्रबंधक महेश मीणा, शिव कुमार सिंहल, एम इक़बाल बबलू , विनोद शर्मा और दिलीप गुप्ता के  साथ जा कर रीको में दो जगह पुलिस चौकी के लिए खाली पड़े भू खंडों का भी मौका देखा। क्षेत्रिय प्रबंधक महेश मीणा ने बताया कि अगर पुलिस प्रशासन को कोई जगह पुलिस चौकी के लिए उचित लगती है, तो हैड ऑफिस से स्वीकृति ले कर आवंटन का प्रयास करेंगे। बैठक में रीको प्रबंधक महेश मीणा सहित दिलीप गुप्ता, सुरेश गुप्ता, तेजसिंह सैनी, दौलत धाकड़, अंकित बंसल, पिंटू मसान,केशव प्रधान सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।

Monday, June 14, 2021

जमीन कारोबार में गृह निर्माण सहकारी समितियों के अनियमितताओं के खिलाफ राजस्थान सरकार हुई अब सख्त, मुख्य सचिव ने दिए यह निर्देश

  राजस्थान सरकार हुई अब सख्त, मुख्य सचिव ने दिए पुख्ता कार्रवाई करने के निर्देश


जयपुर
बैक डेट में योजना सृजित कर जमीनों के पट्टे जारी करना, भूखण्डों के नाप में परिवर्तन, समिति के स्तर पर एक ही भूखण्ड के दो पट्टे जारी करना, बंद अथवा निष्कि्रय एवं पंजीयन निरस्त होने के बाद भी अवैध भू-कारोबार करना, सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध पट्टे काटना, समय पर ऑडिट नहीं करवाना सहित विभिन्न अनियमितताएं करने वाली ऐसी गृह निर्माण सहकारी समितियों के खिलाफ अब राज्य सरकार ने सख्ती करने की तैयारी कर ली है। 

 मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि गृह निर्माण सहकारी समितियों में हो रही अनियमितताएं एक गंभीर मुद्दा है तथा इस संबंध में ऎसा मैकेनिज्म प्रस्तावित किया जाए जिससे इसका स्थायी समाधान संभव हो सके।

 आर्य सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गृह निर्माण सहकारी समितियों में हो रही अनियमिततओं के संबंध में बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने समितियों में हो रही अनियमितताओं के स्थायी समाधान के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इन समितियों के द्वारा बैक डेट में योजना सृजित कर पट्टे जारी करना, भूखण्डों के नाप में परिवर्तन, समिति के स्तर पर एक ही भूखण्ड के दो पट्टे जारी करना, बंद अथवा निष्क्रीय एवं पंजीयन निरस्त होने के बाद भी अवैध भू कारोबार करना, समय पर ऑडिट नहीं करवाना सहित विभिन्न अनियमितताएं मिलती है जिनका विभिन्न विभाग आपस में समन्वय कर स्थायी निदान निकालें।

उन्होंने कहा कि समितियों में हो रही अनियमितताओं को हल करने के लिए तकनीक का भी ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाना चाहिए तथा एक सेन्ट्रलाइज्ड टेक्नॉलोजी सिस्टम विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने जेडीए, यूडीएच, सहकारिता तथा पुलिस विभाग को इस संबंध में अपने- अपने विभागों में बैठक करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानन्द अग्रवाल ने समितियों में हो रही अनियमितताओं के संबंध में प्रस्तुतिकरण द्वारा विस्तृत चर्चा की तथा इस समस्या के हल के लिए विस्तृत कार्ययोजना भी प्रस्तुत की। बैठक में गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार, सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सांवत, नगरीय विकास के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त गौरव गोयल ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक में पुलिस, सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Saturday, June 12, 2021

प्रवर्तन दस्ते की कार्रवाई, जेडीए स्वामित्व की भूमि से अतिक्रमण किया ध्वस्त

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शनिवार को कार्रवाई करते हुए जोन 12 मे जेडीए स्वामित्व की भूमि से अतिक्रमण ध्वस्त किया एवं  जोन 06 में सड़क सीमा से हटाया अतिक्रमण।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार ग्राम खोरा बिसल के खसरा नंबर 595 जेडीए स्वामित्व की करीब 3 बीघा बेशकीमती भूमि पर धार्मिक आस्था की आड़ में अतिक्रमण के प्रयोजनार्थ चबूतरेनुमा निर्माण एवं उस पर लोहे की रेलिंग इत्यादि लगाकर किए गए अवैध निर्माण को जोन-12 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। अतिक्रमण मुक्त करवाई गई भूमि की अनुमानित कीमत 3 करोड रुपए है।

उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 06,02,11 स्थानीय पुलिस थाना जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। 

जोन 06 के क्षेत्राधिकार खसरा नंबर 52 पवनपुरी एवं ओलंपिया सिटी को जोड़ने वाली इंटीग्रल सड़क पर  पत्थर डालकर रास्ता रोक लिया गया एवं अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे पूर्व में 27 फरवरी, 2020 को हटवाया भी गया था। 


दो कॉलोनियों को जोड़ने वाली इस सड़क पर पत्थर एवं झाड़ियां डालकर रास्ते को पुनः अवरुद्ध कर लिया गया था जिसे जोन-06 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया गया।


उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 06,02,11 व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Friday, June 11, 2021

10 आरएएस अफसरों के तबादले,अनूप सिंह अब हिण्डौन एसडीएम

 जयपुरराजस्थान सरकार ने शुक्रवार रात आदेश जारी कर 10 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं। 



इस सूची में हिण्डौन एसडीएम सुरेश कुमार यादव का भी तबादला किया गया है और अब हिण्डौन एसडीएम के पद इनकी जगह नवलगढ़ से अनूप सिंह को नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व हाल ही में कोरोनाकाल की दूसरी लहर में भी आरएएस अनूप सिंह को हिण्डौन उपखंड क्षेत्र में संक्रमण रोकथाम की विशेष जिम्मेदारी भी सरकार ने उन्हें सौंपी थी जिसमें उन्होंने सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और आमजन को राहत मिली। गौरतलब है कि अनूप सिंह कुछ वर्षों पूर्व हिण्डौन तहसीलदार पद पर भी रह चुके हैं और जनहित में कई बडे फैसले लिए व कार्रवाई की थी। 


विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें

Tuesday, June 8, 2021

हनुमानजी एवं भैरू जी की मूर्ति को चोला चढ़ाया

जयपुर।  यहां गलता घाटी में आमागढ़ की पहाड़ी पर स्थित प्राचीन दुर्ग में स्थित प्रतिमा हनुमानजी एवं भैरू जी की मूर्ति को चोला चढ़ाया गया और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ का जाप किया गया। 

इस अवसर पर बबलू मंहगी वाले, राजेन्द्र खण्डेलवाल पवन गोठवाल , मनीष गोठवाल,सुरेश गोठवाल ,सामाजिक कार्यकर्ता विजय शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। स्थानीय लोगों ने बताया है कि कुछ दिन पहले कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने शिव मंदिर को क्षतिग्रस्त भी कर दिया था जिससे लोगो मेंं आक्रोश था।

Monday, June 7, 2021

परिवहन मंत्री ने जयपुर में 2 पत्रकारों के परिवार को 50-50 हजार रुपए की सहायता दी, कोरोना से हुआ था निधन

 सहायता का अभियान आगे भी जारी रहेगा- खाचरियावास

जयपुर । परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास आज सोमवार को पत्रकार आशीष शर्मा एवं तनवीर अहमद के घर पहुंचे। दोनों नौजवान पत्रकार जयपुर के होनहार और योग्य पत्रकार थे। कोरोना संकट में लोगों तक कोरोना की खबरें लिखते हुए एक वोरियर के रूप में समाज के दर्पण बन कर सेवा कर रहे थे। कोरोना महामारी के कारण गत दिनों दोनों का निधन हो गया। मंत्री खाचरियावास ने दोनों के परिवारजनों को आज 50-50 हजार रुपए की सहायता देकर उनके परिवारजनों को भरोसा दिलवाया कि वह हमेशा परिवार के साथ हैं। तनवीर अहमद के बच्चों की फ्री शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी, आशीष शर्मा बैचलर थे।

आज ही खाचरियावास हसनपुरा स्थित कोरोना में अपनी जान गवा चुके अरुण कुमार ओझा के घर पहुंचे और उनकी पत्नी को किड्स केयर वेलफेयर फंड से ₹25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। खाचरियावास ने कहा कि अरुण कुमार ओझा के दोनों बच्चों की फ्री शिक्षा की व्यवस्था भी उनके द्वारा की जाएगी।

मंत्री खाचरियावास ने अपने वेतन से ₹9 लाख रुपये निकालकर किड्स केयर वेलफेयर फंड बनाया है जिसके जरिए वे अनाथ हुए बच्चों की मदद कर रहे हैं। कोरोना संकट में जिन लोगों के बच्चों ने अपने परिवारजनों को खो दिया है उनकी मदद करना और अपने परिवार का सदस्य मानकर सहायता करना हमारी जिम्मेदारी है। इसीलिए कोरोना में जान गवा चुके लोगों के बच्चों की सहायता की जा रही है।इस दौरान मंत्री खाचरियावास के साथ पार्षद मनोज मुदगल, पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, पत्रकार इमरान खान एवं रोशन खंडेलवाल उपस्थित थे।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...