हिंडौन सिटी। दिव्यांग सेवा समर्पित राष्ट्रीय संगठन सक्षम संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे देश मे 20 जून से 27 जून तक सेवा सप्ताह के रूप में सेवा कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जा रहा है उसी क्रम में 20 जून रविवार को देव दृष्टि आई हॉस्पिटल हिंडौन में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजित किया गया। जिसमें 113 मरीजों ने अपने नेत्रों की जांच करा कर परामर्श लिया।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश गुप्ता व रविंद्र अग्रवाल ने बताया कि सक्षम जयपुर प्रांत सचिव सुनील सिंघल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण कांत शर्मा, गोविंदम नर्सिंग महाविद्यालय निदेशक गजानंद शर्मा ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। सक्षम जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता व उदित जैन ने बताया कि निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 113 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। प्रांत उपाध्यक्ष डॉ प्रवीण कांत शर्मा व सुनील सिंघल ने दिव्यांगों को राष्ट्र की मुख्यधारा में लाने के लिए सक्षम संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए सभी से नेत्रदान का संकल्प लेने का आह्वान किया। शिविर में डॉ दीपक चौधरी, नरेंद्र एरन, भारत विकास परिषद प्रांतीय पदाधिकारी मनीष आर्य, सुबोध जैन, सुनील कंबलवाल, वेदप्रकाश गोयल, सरिता अग्रवाल, सुषमा जैन, पायल जैन भी उपस्थित रहे।
विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड के पास वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त,सब्सिडी का भी फायदा, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 8696169631 पर शीघ्र संपर्क करें