जयपुर, 20 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा रविवार को कार्रवाई करते हुए जोन-4 में जेडीए स्वामित्व की 5 करोड रुपए की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-4 के क्षेत्राधिकार में होटल क्लार्क्स आमेर के पीछे चंद्रकला कॉलोनी मे जेडीए स्वामित्व के 2 रिक्त भूखंड संख्या 4 व 5 की करीब 625 वर्ग गज क्षेत्रफल भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए दरवाजे रहित खंडरनुमा कोठरियों को जोन के राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन एवं मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड रूपए है, भूमि पर जेडी संपत्ति के बोर्ड भी लगवाए गए हैं। जेडीए द्वारा उक्त कालोनी में जेडीए स्वामित्व के शेष भूखंडों में रहवास युक्त आवास व फैक्ट्री के अतिक्रमण पर अग्रिम विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त कार्यवाही में उप नियंत्रक प्रवर्तन चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन -4, 8, पीआरएन उत्तर, स्थानीय पुलिस थाना जाप्ता, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, गार्ड, लेबर एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टाफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा संपादित की गई।