जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शनिवार को कार्रवाई करते हुए जोन 12 मे जेडीए स्वामित्व की भूमि से अतिक्रमण ध्वस्त किया एवं जोन 06 में सड़क सीमा से हटाया अतिक्रमण।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-12 के क्षेत्राधिकार ग्राम खोरा बिसल के खसरा नंबर 595 जेडीए स्वामित्व की करीब 3 बीघा बेशकीमती भूमि पर धार्मिक आस्था की आड़ में अतिक्रमण के प्रयोजनार्थ चबूतरेनुमा निर्माण एवं उस पर लोहे की रेलिंग इत्यादि लगाकर किए गए अवैध निर्माण को जोन-12 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर जेडीए स्वामित्व की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। अतिक्रमण मुक्त करवाई गई भूमि की अनुमानित कीमत 3 करोड रुपए है।
उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 06,02,11 स्थानीय पुलिस थाना जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।
जोन 06 के क्षेत्राधिकार खसरा नंबर 52 पवनपुरी एवं ओलंपिया सिटी को जोड़ने वाली इंटीग्रल सड़क पर पत्थर डालकर रास्ता रोक लिया गया एवं अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे पूर्व में 27 फरवरी, 2020 को हटवाया भी गया था।
दो कॉलोनियों को जोड़ने वाली इस सड़क पर पत्थर एवं झाड़ियां डालकर रास्ते को पुनः अवरुद्ध कर लिया गया था जिसे जोन-06 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया गया।
उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-12, 06,02,11 व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।