Tuesday, June 15, 2021

रीको औद्योगिक क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और संदिग्धों की भी धर पकड़ की जाएगी- हिण्डौन डीएसपी

पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल और नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा ने उद्यमियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के मुद्दों पर खुल कर चर्चा की।

हिण्डौन सिटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र में आज पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल और नई मंडी थाना प्रभारी दिनेश चंद मीणा ने उद्यमियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के मुद्दों पर खुल कर चर्चा की। बैठक में उद्यमियों ने भी खुल कर अपनी परेशानियों और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने, चोरियों की रोकथाम, व अन्य पुलिस व्यवस्था से जुड़े मसलों पर विचार विमर्श किया। रीको मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को रीको उद्योग मंडल भवन पर हुई इस बैठक में उद्योग मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सिंघल ने पुलिस उप अधीक्षक और नई मंडी थाना प्रभारी को क्षेत्र की पुलिस व्यवस्था के साथ जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि  रीको क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। अक्सर फैक्ट्री के अंदर से मोबाईल चोरी होते रहते हैं। इसके अलावा स्टोन इकाइयों में केबल चोरी, अन्य छोटे मशीनरी उपकरणों की चोरी की घटनाएं आम हैं।पुलिस गश्त की भी कमी है।महामंत्री विनोद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि अक्सर कचरा बीनने के बहाने महिलाएं रिक्शा आदि ले कर सुबह अंधेरे आतीं हैं और फैक्टरियों में से कीमती सामान उठा ले जाती हैं। एम इक़बाल बबलू ने रीको क्षेत्र में स्थित पुलिस चौकी पर स्थायी रूप से स्टाफ नियुक्त करने की मांग की। इसके अलावा भीम सिंह चौधरी, सुरेश खंडेलवाल, महेश धाकड़, आदि उद्यमियों ने भी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल और नई मंडी प्रभारी ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। ना सिर्फ गश्त बढ़ाई जाएगी बल्कि क्षेत्र में संदिग्धों की भी धर पकड़ की जाएगी। रीको पुलिस चौकी पर भी पूरा जाप्ता शीघ्र ही तैनात कर दिया जाएगा। रीको क्षेत्र में जगह जगह बीट कांस्टेबल और अधिकारी के नम्बर दीवारों पर लिखवा दिए जाएंगे, जिससे किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने में लोगों को आसानी हो। दोनों पुलिस अधिकारियों ने रीको क्षेत्रीय प्रबंधक महेश मीणा, शिव कुमार सिंहल, एम इक़बाल बबलू , विनोद शर्मा और दिलीप गुप्ता के  साथ जा कर रीको में दो जगह पुलिस चौकी के लिए खाली पड़े भू खंडों का भी मौका देखा। क्षेत्रिय प्रबंधक महेश मीणा ने बताया कि अगर पुलिस प्रशासन को कोई जगह पुलिस चौकी के लिए उचित लगती है, तो हैड ऑफिस से स्वीकृति ले कर आवंटन का प्रयास करेंगे। बैठक में रीको प्रबंधक महेश मीणा सहित दिलीप गुप्ता, सुरेश गुप्ता, तेजसिंह सैनी, दौलत धाकड़, अंकित बंसल, पिंटू मसान,केशव प्रधान सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...