नव नियुक्त एसडीएम अनूप सिंह ने आज मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों और उलेमा हजरात के साथ बैठक की
अजय शर्मा की रिपोर्ट-✍️
हिण्डौन सिटी। उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह ने आज गुरुवार को शहर के मुस्लिम समाज के गणमान्य लोगों और उलेमा हजरात के साथ बैठक कर मुस्लिम समाज मे कोरोना वेक्सीन के कम लगने और समाज मे वेक्सीन के प्रति फैल रही भ्रांतियों को दूर करने के लिए विस्तृत चर्चा की। चर्चा के दौरान हिण्डौन ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम सिंहल और कोविड प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी भी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित मुस्लिम समाज के लोगों ने वेक्सीन के बारे में समाज मे फैल रही कई भ्रांतियों का जिक्र करते हुए वेक्सीन के साईड इफ़ेक्ट की बात बताई, जिस पर डॉक्टर श्याम सिंहल, और डॉक्टर दीपक चौधरी ने इन सभी भ्रांतियों के बारे में खुल कर समझाया और मुस्लिम समाज के लोगों से बेहिचक वेक्सीनेसन करवाने की अपील की।
उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह ने उपस्थित मुस्लिम गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वेक्सीनेसन के लिए आप लोग समाज के लोगों को जागरूक करें। वेक्सीन नहीं लगने की वजह से विदेश जाने या दूसरे राज्य में जाने पर आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना पड़ेगा। और भी कई सरकारी सुविधाओं से वेक्सीन के अभाव में परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। अतः बेहिचक वेक्सीन लगवाएं। ताकि स्वयं एवं परिवार के लोग सुरक्षित रहें। उपजिला कलेक्टर ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जहां जरूरत होगी कोरोना वेक्सीनेसन के कैम्प लगवा दिए जाएंगे।उप जिला कलेक्टर ने कोरोना के तीसरे दौर की संभावना जताते हुए सभी को इससे सतर्क रहने और कोरोना की दोनों डोज लगवाने के बाद खतरे की कम संभावना रहेगी।उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वेक्सीन से बुखार या दर्द कुछ समय के लिए रहे पर यह भी जरूरी नहीं कि सभी लोगों के साथ ऐसा ही हो।इस अवसर पर जिला हज कमेटी के सदर एम. इक़बाल बबलू,मुफ़्ती अब्दुल हमीद, मिर्जा मुश्ताक अहमद,मुफ़्ती इमरान, उलेमा काउंसिल के सदर कारी नईम,पार्षद इमरान सैफी, पार्षद कमरुद्दीन, सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल वाशिद, मुनीम खां, पीलू वाली मस्जिद के अंसार अहमद,हाफिज गयूर अहमद,राउद्दीन कुरैशी,सिराज सैफी, फारुख मनिहार,उमर दराज, मोहम्मद आरिफ सहित कई मुस्लिम गणमान्य बैठक में उपस्थित रहे।