Thursday, June 24, 2021

जयपुर में ईकोलोजिकल जोन में आठ बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने किया विफल

 रामगढ बांध के बहाव क्षेत्र को कराया अतिक्रमण मुक्त 

सड़क सीमा में आ रहे अवैध निर्माणों को किया ध्वस्त 

जयपुरजयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा गुरूवार को कार्यवाही करते हुए ग्राम लुणियावास खोरी रोपाड़ा के पास ईकोलोजिकल जोन में करीब आठ बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। रामगढ बांध के करीब तीन किलोमीटर तक के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही सड़क सीमा में आ रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया। 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार में ईकोलोजिकल जोन ग्राम लुणियावास खोरी रोपाडा के पास खसरा नं. 743, 744, 753, 754, 756, 757, 758 में करीब 08 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर श्याम विहार के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के बनाई गई ग्रेवल रोड, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि अवैध निर्माणों को दो बार 05.09.2020 व 21.09.2021 को ध्वस्त किया गया था उक्त भूमि पर पुनः अवैध कॉलोनी बसाने के लिये प्रारम्भिक स्तर पर निर्माणाधीन डुप्लेक्सनुमा 05 निर्माणों व अन्य निर्माण को प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 24.06.2021 को जोन-10 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। 

उक्त कार्यवाही उप नियंत्रक प्रवर्तन (चतुर्थ) प्रवर्तन अधिकारी जोन-10, 04, 09 स्थानीय पुलिस थाना कानोता का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई। 

कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी विकसित करने व गैर कृषि उपयोग किये जाने के कारण संबंधित निजी खातेदारों के विरूद्ध धारा 175 राजस्थान कास्तकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर खातेदारी सरकार के नाम करने के सबंध में विधिसम्मत कार्यवाही हेतु जोन उपायुक्त-10 को पत्र लिखा गया है। संबंधित से जेडीए के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही का नियमानुसार खर्चा-वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही हैं। ताकि अवैध कॉलोनी बसाने की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश स्थापित हो।

उन्होंने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार ग्राम जमवारामगढ के खसरा नं. 162 रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में करीब एक किमी तक अतिक्रमण कर बनाई गई पत्थरों की कच्ची-पक्की बाउण्ड्रीवाल, मिट्टी क डोल, तारबंदी इत्यादि अवैध निर्माण/अतिक्रमण को जोन 13 के राजस्व  व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहातया से ध्वस्त किया गया। ग्राम जमबवारामगढ में अवस्थित मालियों की ढााणी में रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र में करीब 1.5 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये पशुओं के बाड़े, मिट्टी के डोल, लकड़ी-छड़ियॉ इत्यादि डालकर किये गये अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से हटवाया गया। 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन ने बताया कि ग्राम मेघराजसिंहपुरा में रामगढ़ बॉध के बहाव क्षेत्र में खसरा नं. 101 में करीब आधा किमी तक अतिक्रमण कर बनाये गये मिट्टे के डोल, लकड़ी-छड़ियां इत्यादि डालकर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटवाया गया तथा इसी के आगे मेघराजसिंहपुरा में 200 मीटर तक चार स्थानों पर मिट्टी के ढेर लगाकर व पत्थर डालकर किये गये अतिक्रमणों को जोन 13 के राजस्व  व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रामगढ़ बॉध के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-13, 02  व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी शाखा की मदद से प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

दस्ते द्वारा जोन-02 के क्षेत्राधिकार विद्याधर नगर में अम्बाबाड़ी के पास ए.डब्ल्यू.एच.ओ. कॉलोनी में सड़क सीमा पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाये गये झोपड़ीनुमा गार्डरूम जो की प्याउ के रूप में संचलित किया जा रहा था जिसे जोन-02 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-02 स्थानीय पुलिस थाना विद्याधर नगर का जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...