Tuesday, June 29, 2021

हिण्डौन उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह ने रीको उद्योग मंडल भवन पर कोरोना वेक्सीन कैम्प का किया निरीक्षण

 हिण्डौन सिटीकोरोना वेक्सीनेसन के प्रति लोगों का रुझान धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। लोगों की मांग पर उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में एक हफ्ते में ही मंगलवार को दूसरी बार वेक्सीनेसन कैम्प आयोजित करवाया गया। जहां  198  लोगों ने कोरोना वेक्सीन लगवा कर इस गंभीर बीमारी के प्रति लड़ाई लड़ने की प्रतिबद्धता दिखाई। स्वयम उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह और कोविड प्रभारी डॉ. दीपक चौधरी ने कैम्प में पहुंच कर व्यवस्थाओं को देखा और जनता में वेक्सीन के प्रति बढ़ रहे रुझान पर प्रसन्नता भी जाहिर की।

                 रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बब्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि   रीको में तीसरी बार उद्योग मंडल भवन पर आयोजित इस केम्प में उद्यमियों उनके परिजनों तथा रीको क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूरों के अलावा रीको के पास स्थित रेलवे कॉलोनी के लोगों ने भी कैम्प में पहुंच कर वेक्सीन लगवाई। इस बार  वेक्सीन लगवाने वालों में महिलाओं की तादाद ज्यादा रही।उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह ने उपस्थित लोगों से अपील की की आप अपने समस्त परिजनों, पड़ौसियों और मिलने वालों को वेक्सीनेसन के प्रति जागरूक करें । ताकि भविष्य में सम्भावित तीसरी लहर के आने से पहले ही ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण से कोरोना की लहर को रोका जा सके। डॉक्टर दीपक चौधरी ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि प्रशासनिक स्तर पर ज्यादा आए ज्यादा वेक्सीन की व्यवस्था कर हिण्डौन के लोगों को वेक्सीन लगवा सकें। उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह भी इस मामले में पूरी मोनिटरिंग कर रहे हैं। और जहां जरूरत होगी वेक्सीनेसन के लिए कैम्प लगवाए जाएंगे। इस अवसर पर उद्योग मंडल भवन पर रीको उद्यमियों ने उपजिला कलेक्टर अनूप सिंह और कोविड प्रभारी दीपक चौधरी का साफा बंधवा कर फूलमालाओं के साथ स्वागत भी किया। इस अवसर पर रीको उद्योग मंडल के अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल, महामंत्री विनोद शर्मा, रीको के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बब्लू, ओमप्रकाश शर्मा , व्यवस्थापक हाकिम सिंह गुर्जर सहित कई उद्यमी उपस्थित थे।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...