Wednesday, June 30, 2021

मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम हिण्डौन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

हिण्डौन सिटीराजस्थान सरकार द्वारा समान पात्रता परीक्षा एवं राजस्व विभाग में तहसीलदार पद पर पदोन्नति जारी रखे जाने के संबंध में हिण्डौन ब्लॉक के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए मंगलवार को उप जिला कलक्टर अनूप सिंह को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया।

ज्ञापन प्रस्तुत किए जाने के उपरांत कार्मिक विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 23.06.2021 को समान पात्रता परीक्षा के संबंध में जारी किए गए आदेश की होली जलाकर भी कर्मचारियों ने अपना प्रतिरोध जाहिर करते हुए सरकार से मांग की कि वह इस आदेश से पैदा हुई विसंगति का समाधान कनिष्ठ सहायक की योग्यता स्नातक के आदेश जारी कर संवर्ग को न्याय प्रदान करे । ज्ञापन प्रस्तुत करते समय काफी संख्या में ब्लाक के मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष सतवीर सिंह राजावत ,महामन्त्री प्रसून जैन ,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पाठक,गोबिंद गुप्ता,अरुण कुमार शर्मा,केशव कुमार, हरिशंकर शर्मा,बच्चु सिंह,वीरेंद्र कुमार,लोकेश सुमन,गोबिंद शर्मा,श्रीकृष्ण, घनश्याम,उदय सिंह, गोविंद खंडेलवाल,दयावती जैन आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।


विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...