Wednesday, July 28, 2021

कथक नृत्यागंना श्लोका ने कलाकारों को उपलब्ध कराया उचित मंच

 


कोरोना महामारी के कारण घरों में बैठने को थे मजबूर

उदयपुर। सपनों को आयाम देना मूर्तिकार का काम है  और यदि इन भावनाओं को समय रहते नई दिशा नहीं दी जाए तो वे अपना स्वरूप खो देते हैं। यदि इन सपनों को सही दिशा मिल जाए तो  वह साकार हो जाते है, और इन्ही सपनों को मूर्तरूप दिया है उदयपुर की कथक नृत्यागंना श्लोका अग्रवाल ने।

दरअसल श्लोका ने कोरोना महामारी के इस दौर में उन तमाम बच्चों का आह्वान किया,जो लंबे समय से अपने घरों में है और अपनी प्रतिभा का उचित मंच पर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनकी इस पहल से ऐसे बच्चों में अपनी प्रतिभा को लेकर एक अलग सा भाव जागृत हुआ जब उन्हें कोरोना के इस दौर में तनाव के चलतें धर में बैठा रहना पड रहा था ।

पेसिफिक मेडिकल काँलेज एवं हॉस्पिटल और कला आश्रम कालेज ऑफ परफार्म एव आर्टस् के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता ‘‘उड़ान-2021’’ में देश विदेश के 24 से ज्यादा प्रतिभागियों नें वर्चुअल माघ्यम से अपनी कला का पूरे जोश और उत्साह के साथ प्रर्दशन किया। कोराना संकट के कारण उत्पन्न सभी चुनौतियों और भावनात्मक उथल-पुथल के बीच,उदयपुर सहित देश विदेश के कलाकारों में सकारात्मक शक्ति भरने और सभी को साहस के साथ आगे बढ़ने के लिए श्लोका ने सोशल मिडिया के माघ्यम से प्रेरित किया। इस आयोजन को सफल बनानें में कथक नृत्यागंना श्लोका अग्रवाल एवं उनकी नृत्य गुरू डाॅ सरोज शर्मा के अथक प्रयासो ने सभी वर्गो के लिए एक मंच उपलब्ध कराया। 

डाॅ सरोज शर्मा ने बताया कि तीन चरणों में आयोजित यह प्रतियोगिता शास्त्रीय नृत्य उस्तादों के एक विशेषज्ञ वैश्विक पैनल के नेतृत्व में की गई साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः इक्कीस हजार,ग्यारह हजार एवं पाॅच हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। साथ ही उनके नृत्य गुरुओं को उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के सम्मान में एक विशेष पुरस्कार नवाजा गया।इस कार्यक्रम को सफल बनानें में एवं अपनें सामाजिक दायित्वों को निभातें हुए पेसिफिक मैडिकल काँलेज एवं हॉस्पिटल के चैयरमेन राहुल अग्रवाल की ओर से 11 लाख रूपये कोविड-19 रिलीफ फड में दिए गए। इस दौरान श्लोका ने कहा कि प्रतियोगिता का लक्ष्य ग्लोबल मच पर देश दुनिया के नृत्य साधकों को जोड़ कर सिर्फ श्रेष्ठता की सूची बनाना नहीं था बल्कि उन्हें सकारत्मक ऊर्जा से सरोबार करके मन,मस्तिष्क व शारीरिक रुप से संगठित करना था। साथ ही कोविड-19 से पीढित लोगो को रिलीफ फड जुटाना भी था जिससे कि हर वर्ग के लोगो को मदद मिल सके। 

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट,  बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए शीघ्र संपर्क करें- Call, WhatsApp 9214339633 अजय शर्मा

Tuesday, July 20, 2021

ब्राह्मण समाज हिण्डौन ने आर. ए. एस में चयनित हुए अभ्यर्थियों का किया स्वागत-सम्मान

  

हिण्डौन सिटी। तहसील ब्राह्मण समाज द्वारा आर ए एस में चयनित हुए मेघा शांडिल्य, अभिषेक शर्मा संदीप शर्मा का स्वागत किया गया। तहसील अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया की इन अभ्यर्थियों ने समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कड़ी मेहनत कर अपने परिवार का भी मान बढ़ाया है। पूरा समाज व क्षेत्र के लोग इन को आगे बढ़ने के लिए कामना करते हैं। आरएएस मेें चयनित ने बताया कि हमने बहुत ही मेहनत लगन से पढ़ाई की। इसके साथ ही आरएएस में चयनित मेघा ने बताया कि मैं पहले पटवारी और उसके बाद सेकंड ग्रेड टीचर बनी और बहुत ही मेहनत की और सोशल मीडिया से भी दूरी बनाए रखी जिससे मैंने रात दिन मेहनत करके अपने मुकाम पर जगह बनाई और आर ए एस में चयनित हुई। इस दौरान तहसील युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष शुभम तिवारी, पूर्व तहसील ब्राह्मण अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, रामअवतार गॉड देवी, शायद दत्तात्रेय टीसी व्य्यास, कैलाश बाजना वाले महिला प्रकोष्ठ की तहसील अध्यक्ष लवी शर्मा गोपाल शास्त्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा धर्मेंद्र शर्मा मैं समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेे।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट,  बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए शीघ्र संपर्क करें- Call, WhatsApp 9214339633 अजय शर्मा, हिण्डौन 

Saturday, July 17, 2021

भरतपुर में प्रदेश स्तरीय किसान मिलन समारोह का आयोजन

 

भरतपुर। यहां स्थित निजी मैरिज गार्डन में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति राजस्थान प्रदेश स्तरीय किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व संसाद पंडित रामकिशन, मनुदेव राष्ट्र सचिव रुपेश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनिल भाटी रहे एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष, रोहित शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान,प्रदेश सलाहकार नरेंद्र आर शर्मा रहे।

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संजय फौजदार  कमालपुरा  एवं प्रदेश प्रवक्ता देवराज बेसला द्रारा किया गया,जिला अध्यक्ष संजय फौजदार द्वारा भरतपुर जिले की कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारी को संगठन द्वारा न्युक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें सभी युवाओं ने अपने अपने विचार रखे।

वही मुख्य अतिथि पंडित रामकिशन पूर्व सांसद  ने केंद्र के द्वारा बनाये गये तीन कृषि कानूनों का विरोध किया गया और कानूनों को किसान विरोधी बताया गया।

बही दूसरी ओर जिला अध्यक्ष संजय फौजदार कमालपुरा ने किसान सम्मलेन में तीनों बिलों का विरोध करते हुए कहा कि जब तक इन कानूनों को वापस न लिया गया तब तक किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं। इसके बाद सभी  ने तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस मोके पर अलवर जिला अध्यक्ष गौरी शंकर सैनी एवं उनकी  टीम बीकानेर जिला अध्यक्ष भागीरथ प्रदेश महासचिव गुलवीर प्रदेश संगठन मंत्री सचिन जयपुर टीम के प्रदेश सचिव विश्वेंद्र   अरविन्द रैना, श्याम चाहर, राहुल  कुलदीप, पुष्पेंद्र, प्रेम फौजदार, अभिषेक फौजदार, दीपू  बहज, अरविन्द सिनसिनवार, यशवीर करहि, विवेक जीतेन्द्र अतेंद्र सिंह  पवन आदी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। 

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

तीसरी बार हिण्डौन रीको में वेक्सीन शिविर का हुआ आयोजन

 

हिंडौन सिटी न्यूज।  रीको औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग मंडल परिसर में शनिवार को कोरोना वेक्सिनेशन कैम्प आयोजित हुआ।

 उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह की अभिशंसा पर एक माह में तीसरी बार रीको में वेक्सीन शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें एक बार फिर दो सौ से ज्यादा लोगों को  कोविशील्ड वेक्सीन लगाई गई। इस में 153 लोगों को पहली बार और 74 लोगों को वेक्सीन की दूसरी डॉज  लगाई गई। कुल 227 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।  कोविड प्रभारी डॉक्टर दीपक चौधरी ने भी कैम्प मे पहुंच कर व्यवस्थाओं में निरीक्षण किया। केम्प में फैक्टरी मालिकों, उनके परिजनों और मजदूरों के साथ रीको के आसपास के नागरिकों ने भी बढ़  चढ़ कर वेक्सिनेशन करवाने में अपनी दिलचस्पी दिखाई।

Friday, July 16, 2021

जयपुर में अजमेर रोड पर हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को निःशुल्क आवंटन के क्रम में जेडीए ने जारी किया पट्टा

 

जयपुर, 16 जुलाई। नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन, राजस्थान सरकार शांति धारीवाल के निर्देशानुसार जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को निःशुल्क आवंटन के क्रम में जेडीए ने पट्टा जारी किया गया।

जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर द्वारा दिनांक 16.07.2021 को ग्राम दहमी कला संस्थानिक योजना में सृजित भूखण्ड संख्या 7 क्षेत्रफल 123626.70 वर्गमीटर भूमि हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को निःशुल्क लीजडीड जारी की गयी है। दहमीकलां योजना मुख्य अजमेर रोड पर स्थित है एवं मुख्य अजमेर रोड से 60 मीटर का मार्गाधिकार है।

Monday, July 12, 2021

ब्राम्हण समाज राजस्थान युवा मोर्चा की कार्यकारिणी गठित

                      प्रदेशाध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक

जयपुरब्राम्हण समाज राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक के निर्देशानुसार युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पंकज शर्मा ने नई कार्यकारिणी का गठन किया है। 


                        युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष पंकज शर्मा 

कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतीक शर्मा, महामंत्री मनु सिंवाल, मंत्री मंगेश कुमार, प्रमोद कुमार, ऋषि शर्मा, धीरज शर्मा, सूर्या शर्मा, सलाहकार आशुतोष गौत्तम, सह सचिव मयंक शर्मा को बनाया गया हैं।  इसीप्रकार सचिव केदार शर्मा, संगठन मंत्री अक्षत शर्मा,  अभय शर्मा, प्रवक्ता कमल शर्मा, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र शर्मा को बनाया हैं। 



 


Sunday, July 11, 2021

लोक अदालत में ऋणियों ने बैंकों की समझौते की ऋण राशि जमा करवाई

हिंडौन सिटी :स्थानीय राष्ट्रीय लोक अदालत में हिंडौन तहसील क्षेत्र की विभिन्न बैंकों की ओर से बैंक अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के कई प्रिलिटीगेशन प्रकरण निस्तारित किए गए। जिसमें ऋणियों ने बैंकों की समझौते की  ऋण राशि जमा करवाई।

एडवोकेट महेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर एस बी आई बैंक मुख्य शाखा से वरिष्ठ प्रबंधक सतेन्द्र कुमार जायसवाल , स्टेशन रोड पुल शाखा से मुख्य प्रबंधक एस डी मीना, धाकड़ पोठा शाखा से वरिष्ठ प्रबंधक पी एल मीना, सूरोठ शाखा से वरिष्ठ प्रबंधक खेमराज मीना, जगर शाखा से प्रबंधक राजेश वर्मा, एवम एस बी आई रिकवरी एजेंसी से जितेंद्र सिंह गुर्जर, विष्णु शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा हिंडौन से प्रबंधक आनंद बलाल, यादराम महावर, कोटरी शाखा से  प्रबंधक देवेंद्र पारासर, महू शाखा से प्रबंधक देशराज मीना, काचरोली शाखा से प्रबंधक डी सी मीना, ढिंढोरा शाखा से प्रबंधक सुरेश मीना, झारेड़ा शाखा से रूचित खंडेलवाल, रीजनल ऑफिस भरतपुर से वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से वरिष्ठ प्रबंधक धीरसिंह गुर्जर, केनरा बैंक से प्रबंधक अशोक मीना, यूनियन बैंक हिंडौन से वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप गुप्ता, प्रबंधक राजेश खंडेलवाल,प्रबंधक भानू पाठक, प्रबंधक हरिमोहन मीना, बी आर के जी बी बैंक हिंडौन से प्रबंधक रवि अग्रवाल, सूरोठ शाखा से प्रबंधक मेघा अग्रवाल, आशीष जिंदल, कोटरा ढहर व कटकड़ शाखा से शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें



Saturday, July 3, 2021

वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर बच्चों के सर्वांगिण विकास में सहायक है- हैदरअली जैदी

 

जयपुरपिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर में  आईपीएस अधिकारी डीआईजी इंटेलिजेंस   हैदरअली जैदी ने शुक्रवार को शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने आईपीएस हैदरअली जैददी से प्रश्न-उत्तर किए। जैदी ने बच्चों के सवालों के जबाब दिए।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा कार्यकारिणी सदस्य मांगी लाल पारीक ने  हैदरअली जैदी का माल्यापर्ण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

आईपीएस जैदी ने प्रबन्ध कार्यकारिणी को इस आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए ऐसे आयोजनों की महति भूमिका रहती है। ऐसे शिविर बच्चों की प्रतिभा को उभारनें एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक है। इस दौरान प्रशिक्षणार्थी अनीता गुर्जर ने यदि से सवाल किया कि आईपीएस बनने के लिए क्या तैयारी करनी है?  जवाब में जैदी ने पढ़ाई नियमित रखते हुए ग्रेजुएशन करने और प्रॉपर तैयारी करने की बात कहते हुए कई टिप्स दिए। इसी बीच एक अन्य बच्चे ने जैदी से उनके मशहूर दोस्त व दिवंगत फिल्म अभिनेता इरफान की एक्टिंग के बारे में पूछा तो जैदी ने कहा कि वह एक्टिंग नहीं , किरदार के अंदर जाकर काम करते थे। इस दौरान उन्होंने इरफान को बहुत याद किया। इस दौरान जैदी ने प्रशिक्षण देने वाले कलाकारों से भी बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया।

10 दिवसीय बाल अभिरूचि शिविर में बच्चांे को सकारात्मक, कलात्मक, रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। जिसमें लोक नृत्य, कथक, वेस्टर्न डांस, नाटक, योग, मार्शल आर्ट, ड्राईंग, आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Friday, July 2, 2021

जयपुर के चौंप में बनेगा विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम


जेडीए ने आरसीए को जारी किया पट्टा

जयपुरराजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत को जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल द्वारा सलाहकार यूडीएच जी.एस.संधु की उपस्थिति में चौंप में बनने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की भूमि का पट्टा जेडीए के मंथन सभागार में शुक्रवार को सुपुर्द किया गया। 

राजस्थान क्रिकेट संघ अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि आरसीए द्वारा करीब 300 करोड़ रूपये की लागत से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करवाया जायेगा। आरसीए द्वारा स्टेडियम का निर्माण कार्य लगभग ढाई वर्ष में पूर्ण कर लिया जायेगा। यह वर्ल्ड का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। जिसमें 75 हजार दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे। स्टेडियम का निर्माण दो फेजों में किया जायेगा प्रथम फेज में 40 हजार दर्शक क्षमता एवं 11 क्रिकेट पिच, दो अभ्यास मैदान, एक क्रिकेट एकेडमी, हॉस्टल, पार्किंग सुविधा, स्पोटर्स क्लब, होटल एवं जिम आदि सुविधाऐं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की बनायी जायेंगी। 

जयपुर विकास आयुक्त ने बताया कि माननीय नगरीय आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की अध्यक्षता में 14 फरवरी 2021 को एम्पावर्ड कमेटी की आयोजित बैठक में आरसीए को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए ग्राम चौंप में लगभग 40 हैक्टेयर भूमि जेडीए की नोलेज सिटी में आवंटित किए जाने के प्रकरण में भूमि का डीएलसी दर के 30 प्रतिशत राशि पर आवंटन सशर्त किये जाने का निर्णय लिया गया था। 

उन्होंने बताया कि एम्पावर्ड कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय की पालना में आज शुक्रवार को राजस्थान क्रिकेट अकादमी द्वारा ग्राम चौंप में बनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हेतु आवंटित भूमि का पट्टा जारी किया गया है। आरसीए द्वारा निर्माण कार्य 5 वर्ष में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है, जिसके पश्चात् दो वर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जाएगा। इस स्टेडियम की भूमि प्रस्तावित नॉर्दन रिंग रोड से 1300 मीटर की दूरी पर है। 

जेडीए के मंथन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जेडीए सचिव, आरसीए सचिव, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी, मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन, जोन उपायुक्त-13 सहित आरसीए एवं जेडीए के अधिकारी एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Thursday, July 1, 2021

नरेंद्र आर शर्मा भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति राजस्थान संगठन में प्रदेश सलाहकार के पद पर नियुक्त

जयपुरभारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति राजस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष रोहित शर्मा की अनुशंसा पर नदबई निवासी नरेंद्र आर शर्मा को संगठन में प्रदेश सलाहकार के पद पर नियुक्त किया है

हिंडौन दौरे पर पहुंचे भरतपुर रेंज आईजी, समाजसेवियों ने मिलकर इन मामलों पर दिए सुझाव

 हिण्डौनसिटीभरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार  खमेसरा आज बुधवार को हिंडौन के दौरे पर पहुंचे। उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर उन्होंने फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने पिछले दिनों शहर में हुई कुछ घटनाओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की।आई जी खमेसरा के साथ करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी मौजूद रहे। 

डॉक्टर तरणजीत सिंह मक्कड़ और रीको के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बब्लू ने भी आई जी खमेसरा और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से मिल कर कानून व्यवस्था पर चर्चा कर कुछ सुझाव भी दिए। जिसमे खास तौर पर सदर और कोतवाली थानों के भवनों की अदला बदली का मामला भी रहा। जिस पर दोनों अधिकारियों ने इस मामले को  गंभीरता से विचार विमर्श करने आश्वासन  दिया और भरोसा  दिलाया कि  पूरी तरह विचार विमर्ष के बाद ही इस बदलाब की व्यवस्था पर निर्णय लिया जाएगा। रीको मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बब्लू ने आई जी खमेसरा को वर्षों पूर्व मंडावरा के पास सदर थाना के लिए आबंटित भूमि का जिक्र कर उस स्थान पर ही सदर थाना का नया भवन निर्माण की बात कही। हिंडौन उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह ने भी आई जी प्रसन्न कुमार खमेसरा से मुलाकात कर कानून व्यवस्था पर चर्चा की। इस के बाद   आई जी प्रसन्न कुमार, एस पी मृदुल कच्छावा, उप पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल  मंडावरा कैलाश नगर के पास  सदर थाना को आबंटित भूमि को देखने पहुंचे। जहां आईजी खमेसरा ने जमीन का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कोतवाली थाना प्रभारी सी आई गिर्राज प्रसाद, नई मंडी थाना इंचार्ज सी आई दिनेश चंद मीणा, सदर थाना प्रभारी कृपाल सिंह चौधरी, सूरौठ थानाधिकारी बाल कृष्ण भी उपस्थित थे। इसके पश्चात सभी अधिकारी करौली रवाना हो गए।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...