Thursday, July 1, 2021

हिंडौन दौरे पर पहुंचे भरतपुर रेंज आईजी, समाजसेवियों ने मिलकर इन मामलों पर दिए सुझाव

 हिण्डौनसिटीभरतपुर रेंज आईजी प्रसन्न कुमार  खमेसरा आज बुधवार को हिंडौन के दौरे पर पहुंचे। उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर उन्होंने फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने पिछले दिनों शहर में हुई कुछ घटनाओं पर भी अधिकारियों से चर्चा की।आई जी खमेसरा के साथ करौली पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी मौजूद रहे। 

डॉक्टर तरणजीत सिंह मक्कड़ और रीको के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बब्लू ने भी आई जी खमेसरा और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से मिल कर कानून व्यवस्था पर चर्चा कर कुछ सुझाव भी दिए। जिसमे खास तौर पर सदर और कोतवाली थानों के भवनों की अदला बदली का मामला भी रहा। जिस पर दोनों अधिकारियों ने इस मामले को  गंभीरता से विचार विमर्श करने आश्वासन  दिया और भरोसा  दिलाया कि  पूरी तरह विचार विमर्ष के बाद ही इस बदलाब की व्यवस्था पर निर्णय लिया जाएगा। रीको मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बब्लू ने आई जी खमेसरा को वर्षों पूर्व मंडावरा के पास सदर थाना के लिए आबंटित भूमि का जिक्र कर उस स्थान पर ही सदर थाना का नया भवन निर्माण की बात कही। हिंडौन उप जिला कलेक्टर अनूप सिंह ने भी आई जी प्रसन्न कुमार खमेसरा से मुलाकात कर कानून व्यवस्था पर चर्चा की। इस के बाद   आई जी प्रसन्न कुमार, एस पी मृदुल कच्छावा, उप पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल  मंडावरा कैलाश नगर के पास  सदर थाना को आबंटित भूमि को देखने पहुंचे। जहां आईजी खमेसरा ने जमीन का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को इस संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कोतवाली थाना प्रभारी सी आई गिर्राज प्रसाद, नई मंडी थाना इंचार्ज सी आई दिनेश चंद मीणा, सदर थाना प्रभारी कृपाल सिंह चौधरी, सूरौठ थानाधिकारी बाल कृष्ण भी उपस्थित थे। इसके पश्चात सभी अधिकारी करौली रवाना हो गए।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...