Sunday, July 11, 2021

लोक अदालत में ऋणियों ने बैंकों की समझौते की ऋण राशि जमा करवाई

हिंडौन सिटी :स्थानीय राष्ट्रीय लोक अदालत में हिंडौन तहसील क्षेत्र की विभिन्न बैंकों की ओर से बैंक अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें यूनियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के कई प्रिलिटीगेशन प्रकरण निस्तारित किए गए। जिसमें ऋणियों ने बैंकों की समझौते की  ऋण राशि जमा करवाई।

एडवोकेट महेश गोयल ने बताया कि इस अवसर पर एस बी आई बैंक मुख्य शाखा से वरिष्ठ प्रबंधक सतेन्द्र कुमार जायसवाल , स्टेशन रोड पुल शाखा से मुख्य प्रबंधक एस डी मीना, धाकड़ पोठा शाखा से वरिष्ठ प्रबंधक पी एल मीना, सूरोठ शाखा से वरिष्ठ प्रबंधक खेमराज मीना, जगर शाखा से प्रबंधक राजेश वर्मा, एवम एस बी आई रिकवरी एजेंसी से जितेंद्र सिंह गुर्जर, विष्णु शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा हिंडौन से प्रबंधक आनंद बलाल, यादराम महावर, कोटरी शाखा से  प्रबंधक देवेंद्र पारासर, महू शाखा से प्रबंधक देशराज मीना, काचरोली शाखा से प्रबंधक डी सी मीना, ढिंढोरा शाखा से प्रबंधक सुरेश मीना, झारेड़ा शाखा से रूचित खंडेलवाल, रीजनल ऑफिस भरतपुर से वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार, बैंक ऑफ इंडिया से वरिष्ठ प्रबंधक धीरसिंह गुर्जर, केनरा बैंक से प्रबंधक अशोक मीना, यूनियन बैंक हिंडौन से वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप गुप्ता, प्रबंधक राजेश खंडेलवाल,प्रबंधक भानू पाठक, प्रबंधक हरिमोहन मीना, बी आर के जी बी बैंक हिंडौन से प्रबंधक रवि अग्रवाल, सूरोठ शाखा से प्रबंधक मेघा अग्रवाल, आशीष जिंदल, कोटरा ढहर व कटकड़ शाखा से शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...