जयपुर, 16 जुलाई। नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन, राजस्थान सरकार शांति धारीवाल के निर्देशानुसार जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को निःशुल्क आवंटन के क्रम में जेडीए ने पट्टा जारी किया गया।
जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर द्वारा दिनांक 16.07.2021 को ग्राम दहमी कला संस्थानिक योजना में सृजित भूखण्ड संख्या 7 क्षेत्रफल 123626.70 वर्गमीटर भूमि हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय को निःशुल्क लीजडीड जारी की गयी है। दहमीकलां योजना मुख्य अजमेर रोड पर स्थित है एवं मुख्य अजमेर रोड से 60 मीटर का मार्गाधिकार है।