जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित वर्चुअल बाल अभिरूचि शिविर में आईपीएस अधिकारी डीआईजी इंटेलिजेंस हैदरअली जैदी ने शुक्रवार को शिरकत कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने आईपीएस हैदरअली जैददी से प्रश्न-उत्तर किए। जैदी ने बच्चों के सवालों के जबाब दिए।
प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा कार्यकारिणी सदस्य मांगी लाल पारीक ने हैदरअली जैदी का माल्यापर्ण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
आईपीएस जैदी ने प्रबन्ध कार्यकारिणी को इस आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए ऐसे आयोजनों की महति भूमिका रहती है। ऐसे शिविर बच्चों की प्रतिभा को उभारनें एवं व्यक्तित्व विकास में सहायक है। इस दौरान प्रशिक्षणार्थी अनीता गुर्जर ने यदि से सवाल किया कि आईपीएस बनने के लिए क्या तैयारी करनी है? जवाब में जैदी ने पढ़ाई नियमित रखते हुए ग्रेजुएशन करने और प्रॉपर तैयारी करने की बात कहते हुए कई टिप्स दिए। इसी बीच एक अन्य बच्चे ने जैदी से उनके मशहूर दोस्त व दिवंगत फिल्म अभिनेता इरफान की एक्टिंग के बारे में पूछा तो जैदी ने कहा कि वह एक्टिंग नहीं , किरदार के अंदर जाकर काम करते थे। इस दौरान उन्होंने इरफान को बहुत याद किया। इस दौरान जैदी ने प्रशिक्षण देने वाले कलाकारों से भी बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
10 दिवसीय बाल अभिरूचि शिविर में बच्चांे को सकारात्मक, कलात्मक, रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। जिसमें लोक नृत्य, कथक, वेस्टर्न डांस, नाटक, योग, मार्शल आर्ट, ड्राईंग, आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।