Saturday, July 17, 2021

भरतपुर में प्रदेश स्तरीय किसान मिलन समारोह का आयोजन

 

भरतपुर। यहां स्थित निजी मैरिज गार्डन में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति राजस्थान प्रदेश स्तरीय किसान मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व संसाद पंडित रामकिशन, मनुदेव राष्ट्र सचिव रुपेश, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनिल भाटी रहे एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष, रोहित शर्मा, युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान,प्रदेश सलाहकार नरेंद्र आर शर्मा रहे।

कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष संजय फौजदार  कमालपुरा  एवं प्रदेश प्रवक्ता देवराज बेसला द्रारा किया गया,जिला अध्यक्ष संजय फौजदार द्वारा भरतपुर जिले की कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारी को संगठन द्वारा न्युक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें सभी युवाओं ने अपने अपने विचार रखे।

वही मुख्य अतिथि पंडित रामकिशन पूर्व सांसद  ने केंद्र के द्वारा बनाये गये तीन कृषि कानूनों का विरोध किया गया और कानूनों को किसान विरोधी बताया गया।

बही दूसरी ओर जिला अध्यक्ष संजय फौजदार कमालपुरा ने किसान सम्मलेन में तीनों बिलों का विरोध करते हुए कहा कि जब तक इन कानूनों को वापस न लिया गया तब तक किसान पीछे हटने वाले नहीं हैं। इसके बाद सभी  ने तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस मोके पर अलवर जिला अध्यक्ष गौरी शंकर सैनी एवं उनकी  टीम बीकानेर जिला अध्यक्ष भागीरथ प्रदेश महासचिव गुलवीर प्रदेश संगठन मंत्री सचिन जयपुर टीम के प्रदेश सचिव विश्वेंद्र   अरविन्द रैना, श्याम चाहर, राहुल  कुलदीप, पुष्पेंद्र, प्रेम फौजदार, अभिषेक फौजदार, दीपू  बहज, अरविन्द सिनसिनवार, यशवीर करहि, विवेक जीतेन्द्र अतेंद्र सिंह  पवन आदी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे। 

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...