Monday, August 30, 2021

अपने बयान के लिए माफी मांगें मंत्री धारीवाल, अन्यथा ब्राह्मण समाज प्रदेश भर में करेगा विरोध प्रदर्शन- अंबिका प्रकाश पाठक

 

                             अंबिका प्रकाश पाठक 

जयपुर- गत दिनों ब्राह्मण समाज को लेकर राज्य के मंत्री शांति धारीवाल की ओर से दिए गए बयान को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब ब्राह्मण समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने रविवार को अपना एक प्रेस बयान जारी कर विरोध जाहिर किया है

प्रदेश अध्यक्ष अंबिका प्रकाश पाठक ने इस प्रेस नोट बयान में कहा है कि राजस्थान के जिम्मेदार मंत्री शांति धारीवाल की ओर से ब्राह्मण समाज के लिए दिया गया ऐसा बयान अशोभनीय व दो समाजों के बीच कटुता व दूरी बढाने वाला है अध्यक्ष  पाठक ने मंत्री से मांफी मागने की मांग की है और यह भी कहा है कि अगर समाज से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी जाती है तो उनका पूरा प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा 

गौरतलब है कि मंत्री धारीवाल ने पिछले दिनों एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि ब्राह्मणों ने बुद्धि का ठेका ले रखा है क्या और कोटा में जो बच्चे पढकर पास हो रहे हैं उनमें 70 प्रतिशत तो बनियों के हैं


 विज्ञापन- जयपुर में टोंक रोड, वाटिका व वीलवा की प्राईम लोकेशन पर जेडीए व रेरा अप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, बैंक लोन सुविधा उपलब्ध, शीघ्र करें संपर्क व टाऊनशिप विजिटCall, WhatsApp 9214339633, 8696169631

Wednesday, August 18, 2021

हिण्डौन राजकीय जिला अस्पताल की बिजली गुल, मोबाइल टोर्च की रोशनी में किया गया उपचार




हिण्डौन सिटी से वरिष्ठ पत्रकार विशाल चतुर्वेदी की एक खास रिपोर्ट

हिण्डौन सिटी में राजकीय अस्पताल को भले ही जिला अस्पताल का दर्जा मिल गया और मुख्य द्वार पर जिला अस्पताल लिखवाकर इसकी श्रेणी में बढोत्तरी कर दी गई लेकिन व्यवस्थाएं आज भी बदहाल है। 

जिला अस्पताल की घोषणा के बाद आज बुधवार को जिला अस्पताल में सुबह करीब 2 घण्टे तक बिजली गुल रही। यहां तक आपातकालीन कक्ष में चिकित्साकर्मी मोबाइल टोर्च की रोशनी में गम्भीर मरीजो का उपचार किया। शिशु वार्ड में नौनिहाल व उनके अभिभावक बिजली गुल होने पर गर्मी में परेशान होते रहे। बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विद्युत कटौती की गई है और अस्पताल में एकमात्र बिजली का सहारा बना हुआ जनरेटर भी नाकाम रहा। जनरेटर की नाकामी अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बैटरी चुराना था जिसके कारण मरीजो को ही नहीं चिकित्सक, चिकित्साकर्मी भी त्राहि त्राहि करते नजर आए। कागज के पठ्ठे,रुमाल ओर तौलिया से लोग हिलाकर हवा करते रहे।जब बात जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को मिली तब अस्थायी तौर पर जनरेटर में बैटरी लगवाकर बिजली आपूर्ति शुरू कराई।शहरी क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से विद्युत कटौती शुरू हुई जिसमें जिला अस्पताल में भी विद्युत आपपूर्ती ठप रही वही आपात स्थिति के लिए स्थापित जनरेटर से बैटरी चोरी होने के बाद कई घण्टों की मशक्कत के बाद बिजली सुचारू हुई।

विद्युत व्यवस्था ठप रहने से चिकित्सालय की इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित हुई जिसमें मरीजो का उपचार मोबाइल टोर्च की रोशनी से टांके,ड्रिप,इंजेक्शन लगाए गए वहीं वार्डो में भर्ती मरीज गर्मी से व्याकुल हो गए।वेक्सिनेशन केंद्र पर भी कार्मिको ने मोबाइल के द्वारा वेक्सीन लाभार्थियों की डाटा एंट्री की गई

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Tuesday, August 17, 2021

5 हजार रूपये का ईनामी बदमाश दबोचा, तांत्रिक के भेष में छुपा हुआ था

दुष्कर्म प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा में पैरॉल पर 2 वर्ष से था फरार

 करौली- पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों के धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘'Operation Wanted'' के तहत जिला स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजायाप्ता कैदी जो 2 वर्ष से पैरॉल पर फरार,  5000/- रूपये के ईनामी आरोपी सोहनलाल पुत्र रंगलाल बैरवा निवासी बरदाला थाना नादौती जिला करौली को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। 

         ज्ञातव्य रहे कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों के धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा द्वारा स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चन्द के नेत्त्व में ‘'Operation Wanted'' चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त वृŸााधिकारी/थानाधिकारीगणों जिला स्पेशल टीम को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये  महानिदेशक पुलिस कारागार राजस्थान जयपुर द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण में आजीवन सजा भुगत रहे तथा पैरॉल से फरार आरोपी सोहनलाल पुत्र रंगलाल बैरवा निवासी बरदाला थाना नादौती जिला करौली की गिरफ्तार हेतु निर्देश दिये गये थे। 

         ‘'Operation Wanted'' तहत आज जिला स्पेशल टीम प्रभारी यदुवीरसिंह उप निरीक्षक व राजवीरसिंह सहायक उप निरीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि दुष्कर्म के प्रकरण में आजीवन सजा भुगत रहे तथा पैरॉल से 2 वर्ष से फरार आरोपी अलवर के राजगढ कस्बे में मन्दिर पर भेष बदलकर तांत्रिक/साधू बनकर रह रहा है। जिस पर प्रभारी जिला स्पेशल टीम यदुवीरसिंह उप निरीक्षक व राजवीरसिंह सहायक उप निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के प्रकरण में आजीवन कारावास का सजायाप्ता कैदी जो 2 वर्ष से पैरॉल पर फरार,  5000/- रूपये के ईनामी सोहनलाल पुत्र रंगलाल बैरवा निवासी बरदाला थाना नादौती जिला करौली को दस्तायाब किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी इतना शातिर बदमाशा था कि पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए जिला करौली को छोडकर अन्य स्थान जहॉ पर कोई जान पहचान का व्यक्ति नहीं मिले तथा आसानी से छुप कर अपनी गिरफ्तारी से बचा जा सके। आरोपी द्वारा बडी चालाकी से एक ऐसे मन्दिर को चिहिन्त कर वहॉ पर साधू के भेष में रहने लग गया तथा लोगों को अपने झूठ के जाल में फसाकर झाड़ फूक करने लगा

जयपुर में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, जगतपुरा में 5 मंजिला अवैध बिल्ड़िंग-फ्लेट्स को किया सील

जयपुरजयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को नीलेश्वरी कॉलोनी सी.बी.आई. फाटक जगतपुरा में ईकोलोजिकल जोन में जीरो सैटबैक पर बने 05 मंजिला वृहद् अवैध बिल्डिंग-फ्लेट्स को सील किया गया। 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकॉलोजिकल जोन में अवस्थित भूखण्ड संख्या 6 व 7, नीलेश्वरी कॉलोनी सी.बी.आई. फाटक जगतपुरा में कुल क्षेत्रफल 515 वर्गगज में जीरो सेटबेक पर बने 05 मंजिल वृहद अवैध बिल्ड़िग-फ्लेट्स की सीलिंग की कार्यवाही की गई।

जेडीए द्वारा ईकोलोजिकल जोन में निर्मित उक्त वृहद अवैध बिल्ड़िग के निर्माणाधीन स्थिति से लेकर अब तक भारी सघर्ष कर अन्ततोगत्वा अब सीलींग की कार्यवाही की जाना संभव हो पाया है। निर्माणाधीन स्थिति में नोटिस देकर अवैध निर्माण को रूकवाकर हटाने हेतु पांबद करने के बावजुद, कोर्ट स्टे की आड़ में अवैध निर्माण हो गया। कई बार अवैध निर्माण में प्रयुक्त ओजार-उपकरणो की जप्तीयॉ की गई। इसके बावजुद 05 अवैध फ्लेट्स में रहवास हो गया आगे अवैध निर्माण नही होने देने, व रहवास नही होने देने हेतु मौके पर प्रथमतः गार्ड लगाये गये थे; फिर पुलिस के जवान लगाये गये थे।

जेडीए द्वारा आज 11 अवैध फ्लेट्स के प्रवेश द्वारो, बेसमेंन्ट के दरवाजो इत्यादि को ईजिनियरिग शाखा की मदद से ईटो की दीवार से चुनवाकर गेटो पर ताले सील चपड़ी लागकर नियमानुसार सीलिंग की कार्यवाही की गई। शेष 5 फ्लेट्स में रहवास करवाने व करने पर संबंधित बिल्डर व रहवासी को नोटिस दिये जाकर प्रभावी कडी विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त कार्यवाही उप-नियत्रंक प्रवर्तन, प्रवर्तन अधिकारी जोन-09, 14, पीआरएन-साउथ व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Monday, August 16, 2021

दो भूखण्डों को संयुक्त कर बनाई गई थी बिल्डिंग, जेडीए ने चार मंजिला अवैध बिल्डिंग को किया सील

 


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-08 में दो भूखण्डों को संयुक्त कर बनाई गई चार मंजिला बिल्डिंग को ईटों की दीवार चुनवाकर सील किया गया एवं जोन-14 में निजी खातेदारी की 03 बीघा भूमि पर आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बनाई गई ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त कर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया। 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-8 के क्षेत्राधिकार विधानसभा नगर पत्रकार कालोनी में भूखण्ड संख्या एफ 6 व 7 क्षेत्रफल 450 वर्गगज में चार मंजिला वृहद अवैध बिल्डिग - 12 फ्लेट्स को पूर्व में फरवरी 2019 को पहले अम्ल मे लायी जाने वाली प्रक्रिया के अनुसार डोरी बांधकर सीलिंग की गई थी, अभी पिछले दिनों उक्त वृहद सीलशुदा अवैध बिल्डिंग में आगे अवैध र्निमार्ण होने की सूचना प्राप्त होते ही अविलंब अवैध निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों की जब्ती कर बिल्डर को सील तोड़कर अवैध निमार्ण करने के संबंध में जेडीए एक्ट के तहत नोटिस दिया जाकर गार्ड नियुक्त किए गये थे। 


जडीए द्वारा अवैध बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों, लिफ्ट, सीडियो इत्यादि को ईंटो की दीवारो से चुनवाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। सील तोड़कर आगे अवैध निर्माण करने पर संबंधित बिल्डर के विरूद्ध न्यायालय मे अभियोजन प्रस्तुत कर प्रभावी कड़ी विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी। 

उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-8, पीआरएन दक्षिण, 14, 09, स्थानिय पुलिस जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीक स्टाफ की निशादेही पर कार्यवाही सम्पादित की गई।


Thursday, August 12, 2021

वरिष्ठ आईएएस राजेश्वर सिंह को गोस्वामी तुलसीदास सम्मान

15 अगस्त को जगद्गुरु श्रीरामनरेशाचार्य महाराज करेंगे प्रदान

 


जयपुर
- रामानन्द सम्प्रदाय की काशीस्थित आचार्य महापीठ श्रीमठ द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाला 'गोस्वामी तुलसीदास सम्मान' इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश्वर सिंह को दिया जाएगा। जगद्गुरु रामानन्दाचार्य श्रीरामनरेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में खंडाका हाउस, जयपुर में हो रहे चातुर्मास्य महोत्सव के अन्तर्गत यह सम्मान गोस्वामी तुलसीदास जयंती के अवसर पर 15 अगस्त को शाम 6 बजे दिया जाएगा। 

रामानंद आध्यात्मिक सेवा समिति के अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह का सम्मान वैदिक सनातन परंपरा में उत्कृष्ट साहित्य रचना एवं चिंतन के लिए दिया जाएगा। समारोह में दिल्ली के श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो. जयकांत शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रो. अनिल जैन एवं राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री कोसलेंद्रदास वक्ता रहेंगे। गोस्वामी तुलसीदास के विभिन्न ग्रंथों का पारायण होगा।





मुख्यमंत्री ने किया विधायक आवास परियोजना का शिलान्यास

 सभी की इच्छाशक्ति से मिला विधायक आवास योजना को मूर्त रूप- सीएम


जयपुर- मुख्यमंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड जिस तरह रिवायव हुआ है यह बहुत बड़ी बात है

• विधायक नगर (पश्चिम) की 24160 वर्ग मीटर भूमि पर बनेंगे 160 बहुमंजिले (2बी+जी+8) 4-बीएचके फ्लेट्स 

• प्रत्येक फ्लेट का निर्मित एरिया होगा 3200 वर्ग फीट 

• दो बेसमेन्ट में तैयार की जाएगी पार्किंग, 476 कार एवं 476 दोपहिया वाहन हो सकेंगे पार्क

• सेन्ट्रल पार्क, क्लब हाऊस, स्वीमिंग पूल, मीटिंग, कॉनफ्रेन्स हॉल, बैंक्वेट रूम, जिम, रेस्टोरेन्ट एवं हॉस्पिटल जैसी होंगी सुविधाएं 

• अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों के लिए एआईएस रेजीडेंसी, प्रताप नगर का भी किया शिलान्यास 


Tuesday, August 10, 2021

लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए 81 करोड रूपए किए स्वीकृत

पीडब्ल्यूसी की बैठक में हुआ निर्णय 


जयपुरमुख्यमंत्री गहलोत की बजट घोषणाओं के अनुरूप एवं  नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के विजन अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर में यातायात सुधारीकरण, सौंदर्यीकरण व पर्यटन सुविधाओं की डिजाईनिंग कार्य करवाया जा रहा है। 


जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में मंगलवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में बजट घोषित कार्यो में से जयपुर शहर में ट्रेफिक समस्याओं का निदान करने, ट्रेफिक इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित प्रोजेक्ट - लक्ष्मी मंदिर तिराहे के लिए 81.26 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। 

जेडीसी ने बताया कि शहर में यातायात सुधार कार्यो के तहत लक्ष्मी मंदिर तिराहे के कार्याें की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इस कार्य के तहत मुख्य टोंक रोड (गांधी नगर मोड से नेहरू बालोद्यान) पर अण्डरपास एवं एलिवेटेड लूप (नेहरू बालोद्यान) का निर्माण किया जाएगा। सब्जी मंडी रोड से टोक रोड़ तक लगभग 400 मीटर लम्बाई में दो लेन अण्डरपास बनाया जायेगा। जिससे वाहनों को गति के साथ सुगम आवागमन मिलेगा। टेªफिक सिग्नल को हटाने से टेªफिक बिना किसी रूकावट के मूव होगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण से लक्ष्मी मंदिर जंक्शन पर दुर्घटनाओं में कमी, यातायात की सुगम आवाजाही, यात्रा के समय में बचत, शहरी कला एवं शहरी विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।  


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...