Tuesday, August 17, 2021

जयपुर में जेडीए की बड़ी कार्रवाई, जगतपुरा में 5 मंजिला अवैध बिल्ड़िंग-फ्लेट्स को किया सील

जयपुरजयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को नीलेश्वरी कॉलोनी सी.बी.आई. फाटक जगतपुरा में ईकोलोजिकल जोन में जीरो सैटबैक पर बने 05 मंजिला वृहद् अवैध बिल्डिंग-फ्लेट्स को सील किया गया। 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-10 के क्षेत्राधिकार ईकॉलोजिकल जोन में अवस्थित भूखण्ड संख्या 6 व 7, नीलेश्वरी कॉलोनी सी.बी.आई. फाटक जगतपुरा में कुल क्षेत्रफल 515 वर्गगज में जीरो सेटबेक पर बने 05 मंजिल वृहद अवैध बिल्ड़िग-फ्लेट्स की सीलिंग की कार्यवाही की गई।

जेडीए द्वारा ईकोलोजिकल जोन में निर्मित उक्त वृहद अवैध बिल्ड़िग के निर्माणाधीन स्थिति से लेकर अब तक भारी सघर्ष कर अन्ततोगत्वा अब सीलींग की कार्यवाही की जाना संभव हो पाया है। निर्माणाधीन स्थिति में नोटिस देकर अवैध निर्माण को रूकवाकर हटाने हेतु पांबद करने के बावजुद, कोर्ट स्टे की आड़ में अवैध निर्माण हो गया। कई बार अवैध निर्माण में प्रयुक्त ओजार-उपकरणो की जप्तीयॉ की गई। इसके बावजुद 05 अवैध फ्लेट्स में रहवास हो गया आगे अवैध निर्माण नही होने देने, व रहवास नही होने देने हेतु मौके पर प्रथमतः गार्ड लगाये गये थे; फिर पुलिस के जवान लगाये गये थे।

जेडीए द्वारा आज 11 अवैध फ्लेट्स के प्रवेश द्वारो, बेसमेंन्ट के दरवाजो इत्यादि को ईजिनियरिग शाखा की मदद से ईटो की दीवार से चुनवाकर गेटो पर ताले सील चपड़ी लागकर नियमानुसार सीलिंग की कार्यवाही की गई। शेष 5 फ्लेट्स में रहवास करवाने व करने पर संबंधित बिल्डर व रहवासी को नोटिस दिये जाकर प्रभावी कडी विधिसम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त कार्यवाही उप-नियत्रंक प्रवर्तन, प्रवर्तन अधिकारी जोन-09, 14, पीआरएन-साउथ व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...