दुष्कर्म प्रकरण में आजीवन कारावास की सजा में पैरॉल पर 2 वर्ष से था फरार
करौली- पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों के धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान ‘'Operation Wanted'' के तहत जिला स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के प्रकरण में आजीवन कारावास की सजायाप्ता कैदी जो 2 वर्ष से पैरॉल पर फरार, 5000/- रूपये के ईनामी आरोपी सोहनलाल पुत्र रंगलाल बैरवा निवासी बरदाला थाना नादौती जिला करौली को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
ज्ञातव्य रहे कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों के धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा द्वारा स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चन्द के नेत्त्व में ‘'Operation Wanted'' चलाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत समस्त वृŸााधिकारी/थानाधिकारीगणों जिला स्पेशल टीम को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये महानिदेशक पुलिस कारागार राजस्थान जयपुर द्वारा दुष्कर्म के प्रकरण में आजीवन सजा भुगत रहे तथा पैरॉल से फरार आरोपी सोहनलाल पुत्र रंगलाल बैरवा निवासी बरदाला थाना नादौती जिला करौली की गिरफ्तार हेतु निर्देश दिये गये थे।
‘'Operation Wanted'' तहत आज जिला स्पेशल टीम प्रभारी यदुवीरसिंह उप निरीक्षक व राजवीरसिंह सहायक उप निरीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि दुष्कर्म के प्रकरण में आजीवन सजा भुगत रहे तथा पैरॉल से 2 वर्ष से फरार आरोपी अलवर के राजगढ कस्बे में मन्दिर पर भेष बदलकर तांत्रिक/साधू बनकर रह रहा है। जिस पर प्रभारी जिला स्पेशल टीम यदुवीरसिंह उप निरीक्षक व राजवीरसिंह सहायक उप निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के प्रकरण में आजीवन कारावास का सजायाप्ता कैदी जो 2 वर्ष से पैरॉल पर फरार, 5000/- रूपये के ईनामी सोहनलाल पुत्र रंगलाल बैरवा निवासी बरदाला थाना नादौती जिला करौली को दस्तायाब किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपी इतना शातिर बदमाशा था कि पुलिस की गिरफ्तार से बचने के लिए जिला करौली को छोडकर अन्य स्थान जहॉ पर कोई जान पहचान का व्यक्ति नहीं मिले तथा आसानी से छुप कर अपनी गिरफ्तारी से बचा जा सके। आरोपी द्वारा बडी चालाकी से एक ऐसे मन्दिर को चिहिन्त कर वहॉ पर साधू के भेष में रहने लग गया तथा लोगों को अपने झूठ के जाल में फसाकर झाड़ फूक करने लगा