Tuesday, August 10, 2021

लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए 81 करोड रूपए किए स्वीकृत

पीडब्ल्यूसी की बैठक में हुआ निर्णय 


जयपुरमुख्यमंत्री गहलोत की बजट घोषणाओं के अनुरूप एवं  नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के विजन अनुसार जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर में यातायात सुधारीकरण, सौंदर्यीकरण व पर्यटन सुविधाओं की डिजाईनिंग कार्य करवाया जा रहा है। 


जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में मंगलवार को आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में बजट घोषित कार्यो में से जयपुर शहर में ट्रेफिक समस्याओं का निदान करने, ट्रेफिक इनफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, सौंदर्यीकरण के प्रस्तावित प्रोजेक्ट - लक्ष्मी मंदिर तिराहे के लिए 81.26 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। 

जेडीसी ने बताया कि शहर में यातायात सुधार कार्यो के तहत लक्ष्मी मंदिर तिराहे के कार्याें की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इस कार्य के तहत मुख्य टोंक रोड (गांधी नगर मोड से नेहरू बालोद्यान) पर अण्डरपास एवं एलिवेटेड लूप (नेहरू बालोद्यान) का निर्माण किया जाएगा। सब्जी मंडी रोड से टोक रोड़ तक लगभग 400 मीटर लम्बाई में दो लेन अण्डरपास बनाया जायेगा। जिससे वाहनों को गति के साथ सुगम आवागमन मिलेगा। टेªफिक सिग्नल को हटाने से टेªफिक बिना किसी रूकावट के मूव होगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण से लक्ष्मी मंदिर जंक्शन पर दुर्घटनाओं में कमी, यातायात की सुगम आवाजाही, यात्रा के समय में बचत, शहरी कला एवं शहरी विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।  


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...