15 अगस्त को जगद्गुरु श्रीरामनरेशाचार्य महाराज करेंगे प्रदान
रामानंद आध्यात्मिक सेवा समिति के अध्यक्ष गजानंद अग्रवाल ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह का सम्मान वैदिक सनातन परंपरा में उत्कृष्ट साहित्य रचना एवं चिंतन के लिए दिया जाएगा। समारोह में दिल्ली के श्री लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो. जयकांत शर्मा, राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रो. अनिल जैन एवं राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के शास्त्री कोसलेंद्रदास वक्ता रहेंगे। गोस्वामी तुलसीदास के विभिन्न ग्रंथों का पारायण होगा।