Monday, August 16, 2021

दो भूखण्डों को संयुक्त कर बनाई गई थी बिल्डिंग, जेडीए ने चार मंजिला अवैध बिल्डिंग को किया सील

 


जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-08 में दो भूखण्डों को संयुक्त कर बनाई गई चार मंजिला बिल्डिंग को ईटों की दीवार चुनवाकर सील किया गया एवं जोन-14 में निजी खातेदारी की 03 बीघा भूमि पर आवासीय कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ बनाई गई ग्रेवल सड़के व अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त कर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया। 

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-8 के क्षेत्राधिकार विधानसभा नगर पत्रकार कालोनी में भूखण्ड संख्या एफ 6 व 7 क्षेत्रफल 450 वर्गगज में चार मंजिला वृहद अवैध बिल्डिग - 12 फ्लेट्स को पूर्व में फरवरी 2019 को पहले अम्ल मे लायी जाने वाली प्रक्रिया के अनुसार डोरी बांधकर सीलिंग की गई थी, अभी पिछले दिनों उक्त वृहद सीलशुदा अवैध बिल्डिंग में आगे अवैध र्निमार्ण होने की सूचना प्राप्त होते ही अविलंब अवैध निर्माण में प्रयुक्त उपकरणों की जब्ती कर बिल्डर को सील तोड़कर अवैध निमार्ण करने के संबंध में जेडीए एक्ट के तहत नोटिस दिया जाकर गार्ड नियुक्त किए गये थे। 


जडीए द्वारा अवैध बिल्डिंग के प्रवेश द्वारों, लिफ्ट, सीडियो इत्यादि को ईंटो की दीवारो से चुनवाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई। सील तोड़कर आगे अवैध निर्माण करने पर संबंधित बिल्डर के विरूद्ध न्यायालय मे अभियोजन प्रस्तुत कर प्रभावी कड़ी विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी। 

उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-8, पीआरएन दक्षिण, 14, 09, स्थानिय पुलिस जाप्ता व प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीक स्टाफ की निशादेही पर कार्यवाही सम्पादित की गई।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...