Wednesday, August 18, 2021

हिण्डौन राजकीय जिला अस्पताल की बिजली गुल, मोबाइल टोर्च की रोशनी में किया गया उपचार




हिण्डौन सिटी से वरिष्ठ पत्रकार विशाल चतुर्वेदी की एक खास रिपोर्ट

हिण्डौन सिटी में राजकीय अस्पताल को भले ही जिला अस्पताल का दर्जा मिल गया और मुख्य द्वार पर जिला अस्पताल लिखवाकर इसकी श्रेणी में बढोत्तरी कर दी गई लेकिन व्यवस्थाएं आज भी बदहाल है। 

जिला अस्पताल की घोषणा के बाद आज बुधवार को जिला अस्पताल में सुबह करीब 2 घण्टे तक बिजली गुल रही। यहां तक आपातकालीन कक्ष में चिकित्साकर्मी मोबाइल टोर्च की रोशनी में गम्भीर मरीजो का उपचार किया। शिशु वार्ड में नौनिहाल व उनके अभिभावक बिजली गुल होने पर गर्मी में परेशान होते रहे। बताया गया कि विद्युत विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में विद्युत कटौती की गई है और अस्पताल में एकमात्र बिजली का सहारा बना हुआ जनरेटर भी नाकाम रहा। जनरेटर की नाकामी अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बैटरी चुराना था जिसके कारण मरीजो को ही नहीं चिकित्सक, चिकित्साकर्मी भी त्राहि त्राहि करते नजर आए। कागज के पठ्ठे,रुमाल ओर तौलिया से लोग हिलाकर हवा करते रहे।जब बात जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को मिली तब अस्थायी तौर पर जनरेटर में बैटरी लगवाकर बिजली आपूर्ति शुरू कराई।शहरी क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से विद्युत कटौती शुरू हुई जिसमें जिला अस्पताल में भी विद्युत आपपूर्ती ठप रही वही आपात स्थिति के लिए स्थापित जनरेटर से बैटरी चोरी होने के बाद कई घण्टों की मशक्कत के बाद बिजली सुचारू हुई।

विद्युत व्यवस्था ठप रहने से चिकित्सालय की इमरजेंसी सेवाएं भी बाधित हुई जिसमें मरीजो का उपचार मोबाइल टोर्च की रोशनी से टांके,ड्रिप,इंजेक्शन लगाए गए वहीं वार्डो में भर्ती मरीज गर्मी से व्याकुल हो गए।वेक्सिनेशन केंद्र पर भी कार्मिको ने मोबाइल के द्वारा वेक्सीन लाभार्थियों की डाटा एंट्री की गई

विज्ञापन - जयपुर में टोंक रोड वाटिका में प्राइम लोकेशन पर jda एप्रूव्ड टाउनशिप में प्लॉट, 80% तक बैंक लोन सुविधा, आसान मासिक किश्त, विजिट, एडवांस बुकिंग व अधिक जानकारी के लिए मोबाइल, व्हाट्सअप, नंबर 9214339633 पर शीघ्र संपर्क करें

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...